केंद्रीय निधि का समय पर उपयोग करें राज्य सरकारें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय निधि का समय पर उपयोग करें, ताकि बुनियादी स्तर पर जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जा सके। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने मंगलवार को केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की। बैठक के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामारी के समय देश के हर जिले और ब्लॉक में क्रिटिकल केयर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना सिखाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर बहुस्तरीय स्वास्थ्य का बुनियादी नेटवर्क बनाने के लिए सहकारी और सहयोगी भावना से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नागरिकों को सुलभ, किफायती, गुणवत्तापूर्ण और समान सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उनके प्रयासों में समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार सहित कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए।
Created On :   16 Aug 2022 10:35 PM IST