पार्किंग में घुसा टिप्पर, 6 छात्र घायल,पालकमंत्री बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे

Tipper gone into parking, 6 students injured, Minister Bawankul reached the spot
पार्किंग में घुसा टिप्पर, 6 छात्र घायल,पालकमंत्री बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे
पार्किंग में घुसा टिप्पर, 6 छात्र घायल,पालकमंत्री बावनकुले घटनास्थल पर पहुंचे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेसा-घोगली के पास पोद्दार इंटरनेशनल पार्किंग में अनियंत्रित टिप्पर घुस गया। जिससे स्कूल वैन में सवार 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टिप्पर ने पार्किंग में खड़ी चार स्कूल वैन को टक्कर मार दी। घायल हुए छात्र जिस स्कूल वैन में सवार थे टक्कर लगने के बाद वह वैन चकनाचूर हो गई इस हादसे में छात्रों की जान बाल-बाल बच गई।
घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।  घटना की जानकारी मिलने पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटना के बाद नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई। टिप्पर चालक घटनास्थल से भागने लगा लेकिन भीड़ ने उसका पीछा करते हुए उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर हुड़केश्वर थाना के एपीआई अरविंद घोड़के सहयोगियों के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वेणाहरि गांव से बेसा जा रहा था टिप्पर
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह टिप्पर क्रमांक एमएच 40 वाई 8691 अनियंत्रित हो गया। यह टिप्पर वेणाहरि गांव से बेसा की ओर जा रहा था। इस दौरान बेसा-घोगली में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के पास एक निजी ले-आउट में लीज पर खोले गए स्कूल के वाहन पार्किंग में घुस गया। इस दौरान एक वैन से उतर रहे चार स्कूली बच्चे टिप्पर की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। टिप्पर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। अनियंत्रित टिप्पर में पार्किंग में खड़े अन्य तीन स्कूली वैन को अपनी चपेट में ले लिया। संयोग से उस समय इस वैन में स्कूली छात्र नहीं थे। बताया जाता है कि स्कूल की पार्किंग सड़क किनारे है। यह टिप्पर बायीं ओर से अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर पार्किंग में जाकर घुस गया। इसके चलते उक्त हादसा हो गया। हादसे में घायल छात्रों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया  जहां उनका इलाज चल रहा है।  घटना के बाद जमा भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा लेकिन लोगों ने पहले घायल बच्चों को अस्पताल ले जाने की समझदारी दिखाई। इस क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन को लेकर नागरिकों में काफी रोष है।
 
वाहन चालकों ने ले रखी है लीज पर जगह
स्कूल वैन चालक विकास आटे ने बताया कि 57 स्कूल वाहन चालकों ने निजी ले-आउट की जगह लीज पर पार्किंग के लिए लिया है।  इसके लिए वह सालाना 60 हजार रुपए देते हैं। पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल का इस मार्ग पर कोई बोर्ड नहीं है। इस स्कूल की ओर जानेवाली सड़क 20 फीट की है। ऐसे में स्कूल बस के आने पर लंबी कतार लग जाती है। नियमानुसार स्कूल से 200 मीटर दूर स्कूल के बारे में सूचना फलक लगा होना चाहिए लेकिन इस नियम को ताक पर रखकर  स्कूल प्रशासन यह स्कूल संचालित कर रहा है। नियम यह भी है कि स्कूल प्रशासन को विद्यार्थियों के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। लेकिन यहां के स्कूल में विद्यार्थियों को लाने वाले वैन चालक लीज पर खुद जगह लेकर पार्किंग खोल रखा है.।आज इसी पार्किंग में टिप्पर ने स्कूल वैन क्रमांक एमएच 49 जे-149, एमएच 49 जे-720 सहित अन्य दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।  यह सभी वाहन लीज की पार्किंग में खड़े थे। स्कूल वैन क्रमांक एमएच 49 जे- 149 को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया। इसी वैन में सवार 6 बालक घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Created On :   7 April 2018 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story