मेमोरी पॉवर सेमिनार में दिए एग्जाम का टेंशन दूर करने के टिप्स

Tips to relieve tension in memory power seminar
मेमोरी पॉवर सेमिनार में दिए एग्जाम का टेंशन दूर करने के टिप्स
मेमोरी पॉवर सेमिनार में दिए एग्जाम का टेंशन दूर करने के टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुुर।  बच्चे का मन भटकता है, पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, निगेटिव विचार सताते हैं, पढ़ाई का डर दूर करना है, पढ़ने में बोर हो जाते हैं, पढ़ते-पढ़ते विचार बहुत आते हैं, आत्मविश्वास की कमी है, काम में मन नहीं लगता है, जीवन में लक्ष्य तय नहीं हो पा रहा है, मोबाइल और वीडियो गेम्स पर ही समय बिताते हैं, यह तमाम सवाल बच्चों के माता-पिता को सताते रहते हैं। इन सवालों के जवाब जब स्मृति परमार ने दिया, तो पैरेंट्स के चेहरों पर संतुष्टि के भाव दिखाई दिए। उत्तर पाकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के काफी हद तक एग्जाम के तनाव दूर हो गए। सुधीर एंड स्मृति फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क मेमोरी पॉवर सेमिनार का आयोजन रजवाड़ा पैलेस में किया गया, जिसमें इंडियन ट्रेनर्स एसोसिएशन की सदस्य और लाइफ मैनेजमेंट काेच स्मृति परमार ने बच्चों और पैरेंट्स का मार्गदर्शन किया। सेमिनार में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर था। परमार ने पॉवर प्वाइंट  प्रेजेंटेशन के थ्रू  बच्चों को टिप्स दिए। 

पढ़ाई तो करते हैं, लेकिन आंसर्स याद नहीं रहते
हॉल में बैठे अधिकतर पैरेंट्स का यही सवाल था कि बच्चा घर में अच्छी तरह पढ़ाई करता है, लेकिन एग्जाम के समय वो आंसर्स भूल जाता है। ऐसे में क्या करना चाहिए। इस पर स्मृति परमार ने बच्चों की मेमोरी पॉवर बढ़ाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि हर बच्चे की पढ़ाई करने की हैबिट अलग-अलग होती है। कोई मन में याद करता है, तो कोई जोर-जोर से बोलकर पढ़ता है। कई बच्चों के तेज पढ़ने पर पैरेंट्स झंुझला कर उसे डांट देते हैं, लेकिन पैरेंट्स को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि बच्चा अपनी हैबिट के हिसाब से पढ़ाई करता है, इसलिए उसे ऐसा करने देना चाहिए। बच्चों के साथ पैरेंट्स को भी टिप्स दिए गए। 

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यार्थी देंगे रंगारंग प्रस्तुति
दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा 25 जनवरी  को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर "गणतंत्र दिवस महोत्सव" का आयोजन केंद्र के मुक्तांगण में शाम 5.30 बजे से किया गया है। इसमें विद्यालयों द्वारा क्रांति 1857, जीवन-एक आस्था, सेव वॉटर, जंग-ए-आजाद, विविधता में एकता, प्लास्टिक निषेध आदि विषयों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को "गणतंत्र दिवस" दिन विशेष से अवगत कराना और उनमे छिपी प्रतिभा को उजागर करना तथा उनकी कला को जनमानस तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में  प्रवेश निःशुल्क है।
 

Created On :   24 Jan 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story