गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने पुलिस पर किया चाकू से हमला, पवई में तोड़ रहा था रेस्टोरेंट का शटर

To avoid arrest, the thief attacked the police with a knife
गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने पुलिस पर किया चाकू से हमला, पवई में तोड़ रहा था रेस्टोरेंट का शटर
वारदात गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने पुलिस पर किया चाकू से हमला, पवई में तोड़ रहा था रेस्टोरेंट का शटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पवई इलाके में चोरी के इरादे से एक होटल के शटर को तोड़ने की कोशिश कर रहे चोर ने चाकू से पुलिसवालों पर हमला कर दिया। वाकया 12 अप्रैल तड़के 3 बजे का है जब  गश्त लगा रही ट्रैफिक पुलिस की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। आरोपी चोरी के इरादे से एक बार-रेस्टोरेंट का ताला तोड़ शटर उठाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका और पवई पुलिस को इसकी जानकारी दी। कन्ट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पवई पुलिस ने जब संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। उसके हमले में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया। हमलावर फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।

पहले भी धराया

पुलिस के मुताबिक आरोपी मानखुर्द औऱ गोवंडी में चोरी करते हुए पकड़ा जा चुका है। हाल के दिनो में वह साकीनाका, एमआईडीसी, पूनमनगर, पवई जैसे इलाको में चोरी के इरादे से दाखिल हुआ था और रेकी कर रहा था।

Created On :   14 April 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story