- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए 17...
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए 17 अप्रैल को होगा सामूहिक शीर्षासन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आसनों में सर्वोत्तम शीर्षासन का आयोजन इस बार नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए किया जा रहा है। साधार परिवार बहुउद्देशीय संस्था के तत्वावधान में विश्व-रिकॉर्ड बनानें के लिए 17 अप्रैल को चिटणवीस पार्क में सामूहिक शीर्षासन का आयोजन किया गया है। नरेश निमजे इस संबंध में विगत 3 माह से विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके अलावा संस्था के माध्यम से विभिन्न योग संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विगत दिवस कॉटन मार्केट स्थित शंकर विलास सभागृह में सभा हुई। समाजसेवी उमेश चौबे ने अध्यक्षता की। सभा में डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा, हरीश देशमुख, रवि गाडगे पाटील एवं अरुण केदार, नितेश गायकवाड, संदीप देशपांडे, राजेश खरे, सीमा नेवारे एवं ज्योति द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा का संचालन दिलीप नरवडिया ने किया।
नरेश 70 मिनट का बना चुके हैं रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी 2017 को सुभाष रोड स्थित, शहीद स्मारक में नरेश निमजे व्यक्तिगत तौर पर 70 मिनट तक शीर्षासन करके एक रिकॉर्ड बना चुके हैं। सामूहिक शीर्षासन के आयोजन की प्रेरणा इसी कार्यक्रम के बाद प्राप्त हुई। समारोह की व्यापकता को दृष्टिगोचर करते हुए आयोजन समिति के अलावा कई अन्य उपसमितियों का गठन भी किया जाएगा। सेवाएं देने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं। शीर्षासन करने के लिए जो प्रतिभागी आना चाहते हैं, वे अपना नाम नि:शुल्क पंजीकृत करवा सकते हैं।
84 लाख आसनों का राजा है शीर्षासन
बता दें कि आसन क्रियाओं में शीर्षासन सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। वैसे तो शास्त्रों में 84 लाख आसनों का जिक्र है, लेकिन फायदे के मामले में शीर्षासन की अलग पहचान है जिसके के कारण इन 84 लाख आसनों में शीर्षासन को राजा कहा गया है। शीर्षासन के जितने भी फायदे गिनाए जाए कम है। शीर्षासन वजन कम करने के लिए, बाल झड़ने को रोकने के लिए , चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए, डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए, ब्रेन के लिए , सिर दर्द और माइग्रेन रोकने के लिए , सेक्सुअल समस्याओं को रोकने के लिए , आँख की बीमारियों के लिए , पाइल्स एवं वैरिकोस नस से छुटकारा दिलाने के लिए ,पाचन के लिए अति उत्तम माना गया है।
Created On :   13 March 2018 12:51 PM IST