अॉपरेशन क्रैक डाउन में 229 पर एक्शन, बॉडी अफेंस के सर्वाधिक प्रकरण  

To make city crime free Commissioner started Operation Crackdown
अॉपरेशन क्रैक डाउन में 229 पर एक्शन, बॉडी अफेंस के सर्वाधिक प्रकरण  
अॉपरेशन क्रैक डाउन में 229 पर एक्शन, बॉडी अफेंस के सर्वाधिक प्रकरण  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने "आॅपरेशन क्रैक डाउन" की शुरुआत की है। इस अभियान अंतर्गत उन मामलों के आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिनके खिलाफ प्रकरण विचाराधीन हैं। जेल से छूटने के बाद अपराधी कहां है और क्या कर रहा है, इस पर पुलिस नजरें गड़ाए हुई है। अभियान अंतर्गत 229 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। अार्म्स एक्ट, बॉडी अफेंस (मारपीट, हाथापाई आदि) व अन्य तरह के जुड़े 2222 मामलों की जांच की गई। 382 आरोपियों को पुलिस ने नोटिस भेजा है। 

अपराधियों में दहशत
पुलिस के अनुसार अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए ग्राउंड लेवल पर उतर कर कार्य किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने शहर के सभी थानेदारों को जमीनी स्तर पर उतर कर कार्य करने का आदेश दिया है। "आॅपरेशन क्रैक डाउन" के मार्फत पुलिस उन मामलों पर भी ध्यान दे रही है, जिनको अभी तक हल्का मानकर उसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। अब इस विशेष अभियान अंतर्गत पुलिस छोटे से छोटे मामले पर भी ध्यान दे रही है। जिससे अपराधियों के दिलों में पुलिस का डर पैदा होने लगा है। 

पुलिस को काम करना पड़ रहा है
"आॅपरेशन क्रैक डाउन" अंतर्गत शहर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 353, बॉडी अफेंस के 1018, संपत्ति विवाद के 836 और एनडीपीएस (मादक पदार्थ) के 15 मामलों की जांच की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 19 मामले में एक्शन लिया है। धारा 109 सीआरपीसी के अंतर्गत 61, धारा 110 सीआरपीसी के 149 मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। धारा 149 सीआरपीसी के अंतर्गत 380 आरोपियों को नोटिस जारी किया गया। धारा 401 अाईपीसी के तहत 2 और एनडीपीएस के 2 मामले दर्ज किए गए।

पुलिस के इस विशेष अभियान से शहर में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए अब गश्त लगानी पड़ रही है। पहले पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही थी। अभी उसे रिकार्ड भी तैयार करना पड़ रहा है। पुलिस के इस विशेष अभियान से शहर में स्ट्रीट क्राइम पर भी रोक लग रही है। 


 

Created On :   3 Sept 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story