पटना जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख का माल जब्त

Tobacco Gutkha was going to Patna, seized goods worth 45 lakhs
पटना जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख का माल जब्त
पटना जा रहा था तंबाकू गुटखा, 45 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, पवनी/नागपुर।  हिवरा बाजार-रामटेक के बीच वन विभाग ने 45 लाख का प्रतिबंधित गुटखा तंबाकू ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में तंबाकू-गुटखा लदा हुआ था। ट्रक नागपुर से पटना जा रहा था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हो गए।  जब्त माल के साथ आरोपी को देवलापार पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना में एक कार में सवार लोगों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है, मगर  चालक मौका देख कर कार तेजी से भगा ले गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग के  हिवरा बाजार चेक पोस्ट पर तैनात वनकर्मियों ने रात 11 बजे ट्रक (क्रमांक यूपी-78 सीटी-9075) को जांच के लिए रोका, तो चालक जांच का विरोध करते हुए देवलापार की ओर जाने लगा। वन कर्मियों ने इसकी जानकारी पवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोर कैलुके को दी। कैलुके ने नाकाबंदी कर ट्रक का पीछा करने के लिए यूवी. सोड़गिर, एनएस. उइके, एपी. मुंडकर, हरिचंद कुंभलकर तथा विनोद टेकाम आदि को भेजा। वन कर्मियों ने ट्रक को कुछ दूरी पर जैसे ही रोका, ट्रक से उतरकर तीन लोग भागने लगे।

ट्रक सहित 63 लाख 52 हजार का माल जब्त
सोमवार को पवनी लकड़ा डिपो में देवलापार के थानेदार सुरेश मट्टामी तथा वन अधिकारी सुमित कुमार की उपस्थिति में ट्रक में लदे माल की जांच की गई, जिसमें बोरियों में भरे कुल 45 लाख 52 हजार 800 पाउच जब्त किए गए। अगर प्रत्येक पाउच की कीमत 1 रुपए भी आंकी जाए, तो कुल कीमत 45 लाख 52 हजार, 800 रुपए होती है। ट्रक की कीमत 18 लाख यानी कुल 63 लाख 52 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए माल तथा आरोपी को देवलापार पुलिस के हवाले किया गया है। आगे की जांच थानेदार सुरेश मट्टामी कर रहे हैं।

ढाबे पर पकड़ाया
वन कर्मियों ने जंगल से चुराई गई लकड़ी होने का शक होने पर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी-बड़ी बोरियों में प्रतिबंधित तंबाकू-गुटखा पाया गया। उसके बाद ट्रक को पवनी के वन विभाग के डिपो में लाया गया। इस बीच फरार हुए तीनों आरोपियों के कट्टा नामक गांव के किसी ढाबे पर होने की जानकारी मिलने पर वनकर्मी वहां पहुंचे। वहां तीनों आरोपी दिखाई दिए। जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तो उनमें से 2 आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन एक पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम अकलेश कुमार प्रजापति (46), भांडेवाड़ी, संघर्ष नगर, नागपुर बताया गया है। फरार आरोपियों में अकरम तथा कयूम नागपुर निवासी हैं। वन कर्मियों ने बताया कि ट्रक के सामने रास्ता बताने के लिए एक कार भी देखी गई थी, जो ट्रक को पकड़ने पर गायब हो गई। 

Created On :   5 Jun 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story