आज-कल में जांच समिति को मिलेगी प्रशासन की रिपोर्ट, प्रशासकीय समिति के सामने हुई सुनवाई

Today and tomorrow, the investigation committee will get the report of the administration
आज-कल में जांच समिति को मिलेगी प्रशासन की रिपोर्ट, प्रशासकीय समिति के सामने हुई सुनवाई
स्टेशनरी घोटाला आज-कल में जांच समिति को मिलेगी प्रशासन की रिपोर्ट, प्रशासकीय समिति के सामने हुई सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा स्वास्थ्य विभाग में 67 लाख के स्टेशनरी घोटाला के संबंध में प्रशासन की रिपोर्ट जांच समिति को एक-दो दिन में मिल जाएगी। घोटाला उजागर होने पर मनपा आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीणा की अध्यक्षता में प्रशासकीय अधिकारियों की जांच समिति गठित की थी। मनपा सदन में प्रशासन की जांच कमेटी पर आपत्ति दर्ज कर सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अध्यक्षता में नगरसेवकों की पांच सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति ने घोटाले से जुड़े विभागों की सुनवाई आरंभ कर दी। गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में गठित प्रशासकीय समिति के अधिकारियों की सुनवाई हुई।

सभी ने अपनी बात कही

सूत्रों ने बताया कि समिति के सभी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आयुक्त को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। उसमें सभी ने अपना पक्ष दर्ज किया है। एक-दो दिन में प्रशासकीय समिति की रिपोर्ट जांच समिति को मिल जाएगी। रिपोर्ट में जो पक्ष दर्ज किया गया है, वहीं उनका बयान है। प्रत्यक्ष सुनवाई में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


 

Created On :   11 Feb 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story