- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में आज फिर पाए गए दो कोरोना...
जबलपुर में आज फिर पाए गए दो कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की कुल संख्या हुई 15
By - Bhaskar Hindi |17 April 2020 10:34 AM IST
जबलपुर में आज फिर पाए गए दो कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की कुल संख्या हुई 15
डिजिटल डेस्क,जबलपुर । जबलपुर शहर में आज फिर दो कोरोना पाँजिटिव मरीज पाए गए हैं । नए पाए गए मरीज पूर्व से संक्रमित मरीज के परिजन हैं । दोनों को ही इलात के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार को छह सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इनमे से दो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है , शेष निगेटिव हैं । पॉजिटिव पाये गये दोनों व्यक्ति सुशील राठौर के परिवार के हैं । इनमें अनिता राठौर और दिशा राठौर शामिल हैं । पचास वर्षीयअनिता राठौर सुशील राठौर की भाभी हैं तथा 14 बर्ष की दिशा राठौर सुशील राठौर की पुत्री हैं ।
Created On :   17 April 2020 4:03 PM IST
Next Story