अत्याचार पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए कल मोर्चा

Tomorrow front to get justice for the victim of atrocities
अत्याचार पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए कल मोर्चा
वर्धा अत्याचार पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए कल मोर्चा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. तलेगांव(टालाटुले) निवासी बालिका के साथ अत्याचार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस बालिका की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार 22 सितंबर की दोपहर 12 बजे बेलदार व तत्सम समुदाय विशाल मोर्चा निकालेगा। इस निषेध मोर्चा में महाराष्ट्र और विदर्भ में विभिन्न संगठनों के नेता और पदाधिकारी और प्रमुख शहरों से समाजबंधु व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी बेलदार भटका समाज संगठन, विदर्भ बेलदार और तत्सम समाज संगठन, जिला शाखा वर्धा ने दी है। तलेगांव टालाटुले की एक नाबालिग बालिका की अत्याचार करने के बाद हत्या कर दी गई थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुवार 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे वर्धा शहर के तानेलवार हॉल एवं लॉन, बोरगांव (मेघे) के सभागृह में एक सभा ली जाएगी। इसके बाद मुख्य सड़क पर बेलदार और तत्सम समुदायों का एक विरोध मोर्चा निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय वर्धा और पुलिस अधीक्षक वर्धा को ज्ञापन दिया जाएगा। मोर्चा का नेतृत्व बेलदार भटका समाज महाराष्ट्र राज्य के  प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाधव,  राजू सालुंखे, भगवान चव्हाण, विदर्भ बेलदार प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर कोटेवार, आनंदराव अंगलवार, मुकुंद अडेवार, फूलचंद चव्हाण, अरविंद गांगुलवार, संजय कोट्टेवार, संजय कोपुलवार के साथ-साथ पुणे, मुंबई, मराठवाड़ा, खानदेश, विदर्भ के प्रमुख और विभिन्न संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि करेंगे। मोर्चे में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान आयोजन समिति के फूलचंद चव्हाण, अनिल चव्हाण, विजय कोपुलवार, सुधीर ताटेवार,अनिल जंगीटवार, विजय गुंडलवार, सुभाष चव्हाण, विजय चव्हाण, चरण पवार, प्रह्लाद मोहिते, शंकर पवार, लखन जाधव, राजा मोहिते, सुदाम पवार, लक्ष्मण पवार, कैलास पवार, राजेंद्र मोहिते, सुभाष मोहिते, यादव पवार, द्वारका इमडवार ने किया है।

Created On :   21 Sept 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story