- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दिल्ली से लौटे परिवार समेत 6 का...
दिल्ली से लौटे परिवार समेत 6 का लिया सेंपल, पूरा परिवार, जिला अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दिल्ली और अजमेर से लौटे दमुआ के एक परिवार के चार सदस्यों को एहतियात के तौर पर सोमवार को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। मंगलवार को दो बच्चों समेत दंपती का स्वाव सेंपल लिया गया है। इसके अलावा सर्जिकल आईसीयू में भर्ती जुन्नारदेव की महिला और कोरोना आईसोलेशन वार्ड में सेवा दे चुकी एक स्टाफ नर्स का भी सेंपल लिया गया। सभी छह स्वाव सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी।
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि दमुआ की दंपती और उनके दो बच्चे मार्च में दिल्ली और अजमेर से लौटे थे। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस परिवार को सोमवार रात जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। परिवार को फीमेल सर्जिकल के आईसीयू में भर्ती कर स्वाव सेंपल लिया गया है। इसके अलावा जुन्नारदेव की बीमार महिला का स्वाव सेंपल लिया गया है। उसके पति की सोमवार को अचानक मौत हो गई थी। संदेह के आधार पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा छठवां सेंपल एहतियात के तौर पर आईसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर चुकी स्टाफ नर्स का लिया गया है। सभी छह सेंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए है।
Created On :   21 April 2020 10:55 PM IST