कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया और दबा दिया गला - दोस्त की पत्नी के डांटने पर की छह साल की बच्ची की हत्या

Took the excuse of crunchy feeding and strangled - killing the girl for scolding the friends wife
 कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया और दबा दिया गला - दोस्त की पत्नी के डांटने पर की छह साल की बच्ची की हत्या
 कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया और दबा दिया गला - दोस्त की पत्नी के डांटने पर की छह साल की बच्ची की हत्या

डिजिटल डेस्क  सिवनी । अपने दोस्त की पत्नी की डांट नागंवार गुजरी तो एक शख्स ने ऐसी खुन्नस निकाली की उनकी छह साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह सनसनी खेज घटना लखनादौन थाना सीमा के सहसना गांव में हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि बच्ची के साथ  ज्यादती की घटना नहीं हुई। इसकी पुष्टि डॉक्टरों ने भी अपनी रिपोर्ट में की है।
ये थी घटना
सहसना गांव की रहने वाली छह साल की बच्ची एक नवंबर को लापता हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनादौन थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। अगले दो दिन बाद तीन नवंबर को बच्ची की लाश गांव के पास एक खेत में मिली।  प्रारंभिक जांच में पता लगा कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर गांव के ही 35 वर्षीय अर्जुन मर्सकोले को गिरफ्तार किया।
गुस्सा का बदला हत्या कर लिया
पुलिस के अनुसार अर्जुन और बच्ची के पिता दोस्त हैं। दोनों आए दिन शराब पीते हैं। यह बात बच्ची की मां को अच्छी नहीं लग रही थी। उसने अर्जुन को यह कहकर डांट दिया कि वह मेरे पति को शराब की लत में न रखे और उसे नौकरी करने दे। यह बात अर्जुन को ठीक नहीं लगी और उसने गुस्सा दोस्त की बेटी पर निकाल दिया।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
अर्जुन ने एक नवंबर की रात को बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया। गांव से दूर एक खेत में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वह वापस अपने घर आ गया। वहीं बच्ची के परिजनों ने जब अर्जुन से पूछा तो उसने कहा कि बच्ची तो घर जाने को कहकर निकल गई। शक होने पर परिजनों ने घटना बताई। बच्ची  की लाश मिलने पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब कुछ उगल दिया।
 

Created On :   5 Nov 2020 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story