- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राशन दुकानों में आज से 35 रुपए किलो...
राशन दुकानों में आज से 35 रुपए किलो में दुकानों में बिकेगी तुअर दाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सभी राशन दुकानों में आज से 35 रुपए किलो के हिसाब से तुअर दाल की बिक्री की जाएगी। इसे कोई भी खरीद सकता है। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने अब तुअर दाल की कीमत 55 रुपए से 35 रुपए करने को मंजूरी दे दी है।
दरअसल, राज्य सरकार ने पिछले महीने राशन दुकानों से 35 रुपए किलो की दर से तुअर दाल बेचने का निर्णय लिया था। सरकार ने जिस वक्त यह निर्णय लिया था, उस वक्त राशन दुकानों से 55 रुपए किलो के दर से तुअर दाल बेची जा रही थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद स्टॉक खत्म नहीं हो सका, क्योंकि लोग 35 रुपए किलो की दर से बिकने वाली तुअर दाल का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
एक किलो के पैकेट में उपलब्ध
35 रुपए किलो वाली दाल एक-एक किलो के पैकेट में उपलब्ध है आैर इस पर दाल का वजन, प्रोटीन व एमआरपी लिखी हुई है। सोमवार को ही शहर के सभी 650 राशन दुकानों में 35 रुपए किलोवाली दाल पहुंचाने की विभाग की मंशा है। दोपहर तक अधिकांश दुकानों में दाल बेचना शुरू हो जाए, यह विभाग की योजना है।
किराना दुकानदार कर सकते हैं दुरुपयोग
किराना दुकानों में 65 से 70 रुपए किलो तुअर दाल बिक रही है। राशन दुकानों से किसी को भी दाल खरीदने की छूट होने से किराना दुकानदार यहां घुसपैठ कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में वे 35 रुपए किलोवाली दाल अपनी दाल में मिलाकर वे बेच सकते हैं।
ऐसी है व्यवस्था
सरकार ने तुअर दाल भले ही जरूरतमंदों के लिए सस्ती करने का इरादा जाहिर किया है, लेकिन 35 रुपए किलोवाली तुअर दाल आम व खास दोनों ले जा सकते है। कितनी ले जाए, इसकी भी कोई सीमा नहीं है।
दुकानदार नए स्टिकर ले जाएं
विभाग ने स्पष्ट किया है कि कई राशन दुकानदारों के पास दाल का पुराना स्टॉक है। उपभोक्ताआें से धोखा न हो, इसलिए विभाग ने राशन दुकानदारों को नए रेट के स्टिकर ले जाने को कहा है।
राशन कार्ड की जरूरत नहीं
35 रुपए किलो के हिसाब से तुअर दाल बेचने का सरकार ने निर्णय लिया है आैर उस पर शहर में सोमवार से अमल होने जा रहा है। राशन दुकानों में जो दाल उपलब्ध (55 रुपए किलो) है, अब उस पर 35 रुपए एमआरपी का स्टिकर लगाकर बेचा जाएगा। इसी तरह गोदामों से जो दाल जारी होगी, उस पर 35 रुपए एमआरपी का स्टिकर लगा होगा। दाल एक किलो के पैकेट में उपलब्ध है आैर जो जितनी चाहे, उतनी खरीद सकता है। इसके लिए राशन कार्ड की कोई जरूरत नहीं है।
(मुख्यालय खाद्यान्न आपूर्ति विभाग नागपुर के हवाले से)
Created On :   25 Jun 2018 11:46 AM IST