टोपे की चेतावनी, हल्के में न लें- बहुत मंहगी पड़ेगी कोरोना की दूसरी लहर

Topes warning, do not take lightly - second wave of corona will be very expensive
टोपे की चेतावनी, हल्के में न लें- बहुत मंहगी पड़ेगी कोरोना की दूसरी लहर
टोपे की चेतावनी, हल्के में न लें- बहुत मंहगी पड़ेगी कोरोना की दूसरी लहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर सभी लोगों को बहुत महंगी पड़ेगी। इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर न आने पाए। शुक्रवार को रत्नागिरी में टोपे ने कहा कि मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या थोड़ी-थोड़ी ही बढ़ रही है। फिर भी मुझे मन में डर लग रहा है। टोपे ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। 

सभी लोगों को स्वंयम अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली और केरल से सीख लेना चाहिए जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टोपे ने कहा कि दिल्ली में लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करते हैं। राज्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। टोपे ने कहा कि सरकार ने लगभग सभी गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। राज्य में सभी लोगों को व्यवसाय शुरू हो जाए। इस दृष्टि से सरकार ने फैसला लिया है। 

 

Created On :   20 Nov 2020 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story