टॉपर्स की कॉपियों को सैंपल बना कर कराई जाएगी बोर्ड की पढ़ाई

Toppers copy will be used as sample copies in studies of boards
टॉपर्स की कॉपियों को सैंपल बना कर कराई जाएगी बोर्ड की पढ़ाई
टॉपर्स की कॉपियों को सैंपल बना कर कराई जाएगी बोर्ड की पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड खुद सैंपल पेपर जारी करती रही है, लेकिन अब टॉपर्स की उत्तर पुस्तिका को सैंपल बना कर पढ़ाई करवाने की तैयारी की जा रही है। सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड भी इसे लागू करेगा। गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद इसकी पढ़ाई शुरू होगी। इससे संबंधित निर्देश जल्द ही स्कूलों को भेजा जाएगा। बोर्ड की मानें तो 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में यह व्यवस्था लागू होगी। 9वीं और 10वीं में मैट्रिक और 11वीं-12वीं में प्लस टू के संकायवार टॉपर्स की कॉपी को सैंपल पेपर के रूप में दिए जाएंगे।

एग्जाम के तीन माह पहले जारी होता है पेपर
हर साल परीक्षा के तीन महीने पहले बोर्ड सैंपल पेपर जारी करता है। इसमें बोर्ड प्रश्नपत्र के पैटर्न की जानकारी देता है। बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के टॉपर के साथ जोन और राज्य टॉपर को भी रखा जाएगा। इसमें छात्र यह जान पाएंगे कि राष्ट्रीय, जोन और राज्य टॉपर्स की कॉपी में क्या अंतर हैं।

टॉपर्स की कॉपियों को इन वर्गों में रखा जाएगा
उत्तर लिखने के तरीके की जानकारी मिलेगी।
दो प्रश्नों के उत्तर के बीच कितनी जगह छोड़ें, इसकी जानकारी दी जाएगी। 
स्टेपवाइज मार्किंग के लिए उत्तर लिखने के तरीके की जानकारी होगी।
जवाब देने में रफ वर्क करने की भी जानकारी होगी।

की-बोर्ड बजाने में सुहानी प्रथम
यूनिवर्सल हार्मोनी 2019 अंतर्गत ऑल इंडिया डांस, ड्रामा, म्यूजिक कॉन्टेस्ट का आयोजन अखिल लोक कला कल्चरर ऑर्गनाइजेशन पुणे में किया गया, जिसमें शहर की गिट्टीखदान निवासी सुहानी सिंह ने की-बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुहानी अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जयंत पिल्ले, माता-पिता तथा दोस्तों को दी हैं।

एक्वा जुंबा पार्टी में किया एंजॉय
एक्वालोइक जुंबा पूल पार्टी में लेडीज ने जमकर एंजॉय किया। दिया हरियानी लेडीज वर्कआउट एक्सप्रेस जरीपटका द्वारा आयोजित एक्वा जुंबा में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। पार्टी क्लासिकल पूल में हुई। जुंबा इंस्ट्रक्टर जिन रागिनी कलवरकर, जिन श्रेया शाहू, जिन दिया हरियानी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर एंकर पूजा सिंह ने एंकरिंग की। 

Created On :   20 May 2019 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story