गोंदिया में 'टूरिज्म सर्किट', टूरिस्टों को मिलेगी सुविधा, युवाओं को रोजगार

Tourism circuit in Gondia, tourists will get convenience, employment to youth
गोंदिया में 'टूरिज्म सर्किट', टूरिस्टों को मिलेगी सुविधा, युवाओं को रोजगार
गोंदिया में 'टूरिज्म सर्किट', टूरिस्टों को मिलेगी सुविधा, युवाओं को रोजगार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया-भंडारा जिले में पर्यटन की कोई कमी नहीं है। यदि इन पर्यटन स्थलों का विकास किया जाए तो दोनों जिले के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकता है।  पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण पर्यटक रुकने के बजाय उसी दिन वापस लौट जाते हैं। इस विषय को लेकर  सांद सुनील मेंढे ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर गोंदिया-भंडारा जिले को टूरिज्म सर्किट बनाने की पहल की है। चर्चा के दौरान सांसद मेंढे ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिया गया है कि दोनों जिले का एकत्रित पर्यटन प्रारूप तैयार किया जाए। जिससे अब गोंदिया जिले में टूरिज्म सर्किट बनना तय हो गया है।

उल्लेखनीय है कि गोंदिया व भंडारा जिला वनों से आच्छादित है। इसके अलावा ऐतिहासिक स्थल एवं वास्तु भी है। जिसमें इंदिरा सागर, आंबागढ़ किला, चांदपुर, कोरंभी सिंदपुरी, रावणवाडी, नवेगांव, नागझिरा, इटियाडोह, मांडादेवी, टिबेटियन कैंप, पदमपुर, कचारगढ़, कामठा आश्रम, चुलबंध, पिटेझरी, प्रतापगढ़ सहित अनेक पर्यटन स्थल प्रमुखता से शामिल हैं।  इन पर्यटन  स्थलों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक भेंट देकर आनंद उठाते हैं। लेकिन इन स्थलों का विकास नहीं होने के कारण पर्यटकों में निराशा छा जाती है।

प्राकृतिक सौंदर्य तो प्रचुर है लेकिन यहां आने वाले टूरिस्टों को ठहरने आदि की सुविधा नहीं मिल पाती है।  वहीं आवागमन के साधन स्थलों पर नहीं होने से पर्यटकों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि उन स्थलों पर ठहरने व पर्यटन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिले के खजाने में लाखों रुपए की आय भी जमा होगी। पर्यटन स्थलों का विकास हो, इसके लिए सांसद मेंढे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस संदर्भ में चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों जिले के पर्यटन स्थलों का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अब निश्चित हो गया है कि जिले में टूरिज्म सर्किट बनेगा और क्षेत्र का विकास होकर युवाओं को रोजगार के साधन भी मिलेंगे।
 

Created On :   23 Dec 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story