चाकू घोंपकर पर्यटक की हत्या, बोरधरण बांध घूमने गए थे 9 मित्र

Tourist killed by stabbing, 9 friends went to visit Bordharan Dam
चाकू घोंपकर पर्यटक की हत्या, बोरधरण बांध घूमने गए थे 9 मित्र
वारदात चाकू घोंपकर पर्यटक की हत्या, बोरधरण बांध घूमने गए थे 9 मित्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सेलू तहसील के बोरधरण में रास्ते पर खड़ा वाहन हटाने को लेकर पर्यटकों के दो गुट भिड़ गए, जिसमें वाहन चालक समीर ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक नीलेश लक्ष्मण लाजुरकर, टाकलघाट निवासी है।  जिले के बुटीबोरी परिसर स्थित टाकलघाट से 9 मित्र शुक्रवार को दोपहर में तीन वाहनों बोरधरण में पर्यटन के लिए गए थे। जिसमें आशीष लक्ष्मण लाजुरकर, वेदनारायण मोरवाल, मोहन जिल्हारे, चंद्रशेखर कावले, दिलावर कावले, रवींद्र कावले, अभय बलवीर, रवि पांगुल व नीलेश लाजुरकर का समावेश था। पर्यटन का आनंद लेने के बाद बांध परिसर में भोजन किया। उनके वाहन बांध परिसर के रास्ते पर ही खड़े थे। इस दौरान 5.50 बजे एम.एच.-31-एफ.ए.-0052 क्रमांक की कार आई। कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। 

कार चालक ने घोंपा चाकू

चंद्रशेखर कावले का वाहन रास्ते के बीच में खड़ा होने से कार चालक ने जोर से हॉर्न बजाया। हॉर्न सुनकर सभी मित्र वहां पहुंचे। कार निकल जाएगा, ऐसा कहने  पर दोनों गुटों में विवाद हो गया। प्रकरण हाथापाई तक पहुंच गया। कार भी निकल गई, लेकिन चालक समीर हांडे ने चाकू निकालकर नीलेश पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए नीलेश को बहोशी की हालत में  बुटीबोरी के निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाथापाई के दौरान कार चालक का मोबाइल मौके पर गिर गया था।  मोबाइल व उसके पहचानपत्र के आधार पर मृतक का भाई आशीष लाजुरकर की शिकायत पर आरोपी समीर हांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

 

Created On :   25 Sept 2022 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story