गोरेवाड़ा में मिलेगा इंडियन सफारी का मजा , दिसंबर से 15 किमी में होगी जंगल सफारी

tourists can enjoy Indian Safaris fun in Gorewara from December
गोरेवाड़ा में मिलेगा इंडियन सफारी का मजा , दिसंबर से 15 किमी में होगी जंगल सफारी
गोरेवाड़ा में मिलेगा इंडियन सफारी का मजा , दिसंबर से 15 किमी में होगी जंगल सफारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा में इस वर्ष दिसंबर तक इंडियन सफारी का निर्माण पूरा हो जाएगा।  जिससे टूरिस्टों को  टायगर, लेपर्ड, भालू आदि वन्य प्राणियों को आसानी सेे देखने मिल सकेगा। इसके अलावा कई तरह के मनोरंजन के संसाधन भी टूरिस्टों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां घूमने आने वालों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि आनेवाले वर्षों में गोरेवाड़ा में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। यहां मिलने वाली सुविधाएं आदि पीपीपी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे एक्सल वर्ल्ड की ओर से किया जाएगा। इंडियन सफारी की लागत राशि 50 करोड़ बताई गई है, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

तेजी से जारी है कार्य 
उल्लेखनीय है कि नागपुर के करीब गोरेवाड़ा जंगल 1914 हेक्टेयर में फैला हुआ है। वर्ष 2007 में 539 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास करने की घोषणा की गई थी। इसमें 15 किमी का क्षेत्र जंगल सफारी के लिए रखा गया है। अभी तक टूरिज्म स्पॉट नहीं होने से यहां पर्यटक कम आते हैं। यहां अफ्रीकन सफारी को भी साकार किया जाएगा। अफ्रीकन  सफरी की तर्ज पर यहां गांव का दृश्य भी देखने को मिलेगा। इंडियन सफारी का निर्माण 145 हेक्टेयर में होगा।  इसमें टायगर, लेपर्ड और भालू  सफारी के लिए 25-25 हेक्टेयर क्षेत्र होगा।  शाकाहारी प्राणियों की सफारी 40 हेक्टेयर में होगी। फिलहाल इसका काम तेजी से शुरू है। 

एस्सल करेगी 250 करोड़ का निवेश
परियोजना से जुड़े जानकारों के अनुसार वर्ष के आखिर तक इंडियन सफारी का निर्माण पूरा हो जाएगा। यहां आनेवालों को 4 सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। यहां बॉयोपार्क, बर्ड सफारी का निर्माण भी होनेवाला है। कुल मिलाकर आनेवाले दिनों में गोरेवाड़ा एक टूरिज्म हब बन कर सामने आयेगा। इसका विकास करने के लिए 450 करोड़ की जरूरत है, जिसे पीपीपी से करने का विचार सामने रखा गया था। हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में एस्सल वर्ल्ड कंपनी की ओर से 250 करोड़ रुपये का निवेश यहां करने का मन बनाया गया है। ऐसे में इस कंपनी के माध्यम से गोरेवाड़ा में डेवलपमेंट कार्य किए जाने हैं। 
 

Created On :   28 April 2018 4:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story