- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिद कर पहाड़ी पर चढ़ाया ट्रैक्टर...
जिद कर पहाड़ी पर चढ़ाया ट्रैक्टर पलटा, चालक मृत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। न्यूटन चौकी क्षेत्र के ग्राम लीखावाड़ी में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। डेकोरेशन के सामान से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ने जिद कर पहाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने बताया कि लीखावाड़ी की श्रीराम टेकड़ी पर एक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। जिसका टेंट का सामान पगारा से आ रहा था। सोमवार को सामान से भरा ट्रैक्टर पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे आ गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक 30 वर्षीय रंजीत पिता कुन्नू यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ड्राइवर ने रोका, लेकिन नहीं माना रंजीत-
पुलिस ने बताया कि पगारा से लीखावाड़ी टेकड़ी तक चालक रवि यादव ट्रैक्टर लेकर आया था। पहाड़ी के नीचे ट्रैक्टर रोककर वे टेंट का सामान उतारने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान रंजीत ने जिद कर ट्रैक्टर पहाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया और हादसे का शिकार हो गया। रंजीत को चालक रवि यादव व अन्य वर्करों ने रोकने का प्रयास भी किया था।
खेत में पानी बगाने निकला था रंजीत-
सोमवार सुबह खेत में पानी सिंचाई करने रंजीत यादव घर से निकला था। रास्ते में टेंट का सामान लेकर लीखावाड़ी जा रहे वर्करों के साथ वह भी ट्रैक्टर पर सवार हो गया था। यहां जाकर वह हादसे का शिकार हो गया।
Created On :   3 Jan 2022 10:20 PM IST