- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुंडा मेें ट्रैक्टर पलटा, दो मृत,...
कुंडा मेें ट्रैक्टर पलटा, दो मृत, दो घायल - लोहा लेकर चौरई से लौट रहा था ट्रैक्टर चालक

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम कुंडाघोघरी के समीप रविवार को लोहे की सरिया से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं चालक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुंडा निवासी 28 वर्षीय शुभांक भार्गव रविवार सुबह लगभग 12 बजे चौरई से ट्रैक्टर में लोहा सरिया लेकर कुंडा लौट रहा था। कुंडा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक मजदूर कलीराम यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक शुभांक भार्गव को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया थ। इलाज के दौरान दोपहर लगभग 2.30 बजे शुभांक की मौत हो गई। मजदूर शिवराम समेत एक अन्य युवक घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   17 May 2021 5:33 PM IST