अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से दो की मौत

Tractor overturned uncontrollably, two died due to being crushed
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से दो की मौत
- पीपलपानी के समीप हुआ हादसा, राजस्थान के है मृतक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दबने से दो की मौत



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के ग्राम पीपलपानी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां सडक़ निर्माण कार्य में लगा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक व मजदूर की की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान की राजाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पीपलपानी में सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को 11 बजे कुछ मजदूर सडक़ पर नम्बरिंग कर रहे थे। इस दौरान राजस्थान के जालोर थाना क्षेत्र के किसनपुरा निवासी 25 वर्षीय दिनेश पिता भंवरा राम ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए पलटा दिया। उसके साथ मजदूर 25 वर्षीय अर्जुन पिता बाबूजी ट्रैक्टर पर सवार था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबे दिनेश और अर्जुन की मौके पर मौत हो गई। नांदनवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार नर्रे ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को पीएम के लिए पांढुर्ना अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मृतक दिनेश के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   21 Sept 2021 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story