व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार

Trader shot dead, accused absconding after robbing a bag full of jewelry
व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार
- जुन्नारदेव के कोल्हिया की वारदात, आरोपियों की तलाश जारी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार


डिजिटल डेस्क जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के कोल्हिया में शनिवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई। बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने ऑटो सवार ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस जघन्य हत्याकांड और लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल समेत पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ ओमजी सोमानी वर्तमान में परासिया में रहकर परासिया, जुन्नारदेव, दमुआ समेत आसपास के ज्वेलरी शॉप में चांदी के जेवर सप्लाई करता था। शनिवार को ओमप्रकाश सोमानी अपने एक साथी के साथ दमुआ की दुकानों में ज्वेलरी सप्लाई कर रात लगभग 8.30 बजे परासिया लौट रहा था। इस दौरान उसके पास चांदी के जेवर से भरा एक बैग था। कोल्हिया के समीप दो बदमाशों ने बाइक अड़ाकर ऑटो रुकवाया और व्यापारी पर दो फायर कर दिए। एक गोली लगने से व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  
ऑटो चालक ने लाया अस्पताल-
बताया जा रहा है कि गोली लगने से लहूलुहान व्यापारी ओमप्रकाश सोमानी को ऑटो चालक व उसके साथी ने अस्पताल लाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक और साथी से थाने में पूछताछ-
पुलिस वारदात के चश्मदीद परासिया निवासी ऑटो चालक और व्यापारी के साथी को पूछताछ के लिए थाने लाई है। पुलिस आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
ऑटो में तीन महिला समेत छह लोग सवार थे-
ओमप्रकाश सोमानी अपने साथी के साथ दमुआ से जिस ऑटो में सवार हुए थे, उसमें तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग भी सवार थे। व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात से वे सदमे में है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
जुन्नारदेव के कोल्हिया में वारदात की सूचना मिलते ही अलग-अलग टीमें लगाई गई है। आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही है।
- विवेक अग्रवाल, एसपी

Created On :   9 Oct 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story