पमरे मेंं 1 जुलाई से ट्रेफिक ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द, जुलाई तक रहेगा ब्लाक

Traffic blocks, many trains will remain canceled from July 1
पमरे मेंं 1 जुलाई से ट्रेफिक ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द, जुलाई तक रहेगा ब्लाक
पमरे मेंं 1 जुलाई से ट्रेफिक ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द, जुलाई तक रहेगा ब्लाक

डिजिेटल डेस्क, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल में रेलपथ एवं अन्य यातायात सुविधाओं के अनुरक्षण के लिए जुलाई माह में निर्धारित समय के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेन जुलाई माह में रद्द रहेंगी। रेल प्रशासन के अनुसार रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 51673  इटारसी-सतना पैसेन्जर प्रतिदिन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी, इस दौरान गाड़ी संख्या 51671/51672 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर इटारसी-सतना-इटारसी खण्ड पर स्थित सभी स्टेशनों पर ठहरेगी। वहीं गाड़ी संख्या 51674 सतना-इटारसी पैसेन्जर प्रतिदिन, 51767 कटनी-सतना पैसेन्जर प्रतिदिन, 51768 सतना-कटनी पैसेन्जर प्रतिदिन, 11701जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन 2 जुलाई 2018 से 9 जुलाई 2018 तक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11702 इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन 3 जुलाई 2018 से 10 जुलाई 2018 तक रद्द रहेगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द ट्रेंनें हुई बहाल
पमरे में रेलपथ एवं अन्य यातायात सुविधाओं के अनुरक्षण हेतु नवम्बर एवं दिसम्बर माह में निर्धारित समय के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था, जिसके कारण कई ट्रेन 30 जून 2018 तक रद्द की गई थी। रेल प्रशासन के द्वारा कई ट्रेनों को पुन: बहाल कर दिया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 51828 झांसी - इटारसी पैसेन्जर अब यह गाड़ी अपने निर्धारित समय एवं गंतव्य स्टेशन 1 जुलाई से चलेगी। गाड़ी संख्या 51827 इटारसी-झांसी पैसेन्जर 2 जुलाई से, गाड़ी संख्या 51830 नागपुर-इटारसी यह गाड़ी प्रतिदिन चलेगी, जिसकी सूचना मध्य रेलवे द्वारा दी जाएगी। गाड़ी संख्या 51829 इटारसी-नागपुर 2 जुलाई से चलेगी।

बीना दमोह पैसेंजर रदद रहेगी
पश्चिम मध्य रेल के कटनी-बीना खंड पर मकरोनिया और सुमरेरी स्टेशनों के बीच संरक्षा से संबंधित कार्य के लिए 1 जुलाई को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक किया जा रहा है। इस मेगा ब्लॉक के कारण आज शनिवार को बीना दमोह पैसेंजर और रविवार को दमोह बीना पैसेंजर को रदद कर दिया गया है।

विदित हो कि इससे पहले जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना खंड में 24 जून को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था, जिसमें विभिन्न विभागों की टीम ने मिलकर 10 किलोमीटर के रेल ट्रैक, इलेक्ट्रिक लाइन एवं सिग्नल उपकरणों का रखरखाव किया गया था।

 

Created On :   30 Jun 2018 8:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story