तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर, साढ़े 3 घंटे बंद रहा नागपुर मार्ग

Traffic jam at Nagpur highway till 3.30 hour due to flood
तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर, साढ़े 3 घंटे बंद रहा नागपुर मार्ग
तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर, साढ़े 3 घंटे बंद रहा नागपुर मार्ग

डिजिटल डेस्क/सौंसर  छिंदवाडा।  गुरूवार की सुबह तेज बारिश से नदी नाले उपफान पर रहे, वही गहरानाला में आय उफान के कारण नागपुर छिंदवाडा मार्ग साढे तीन घंटे बंद रहा जिस के चलते लंबे सफर के यात्री खासे परेशान हुए वही ट्रैफिक खुलने के दौरान लगते जाम ने मुसीबते और बढा दी।
सौंसर क्षेत्र में सुबह हुई बारिश से गहरानाला उफान पर आते ही सुबह 10.45 बजे से आवागमन बंद हुआ जो दोपहर 1.20 बजे खुला। नाले का रिपटा बाढ में डूबने से सडक के दोनो और भारी वाहनों की लंबी कतारे लगी। इस में राज्य परिवहन की बडी बसे भी थी। लंबे समय तक आवागमन बंद रहने व निरंतर बारिष होने से यात्री खासे परेषान हुए। छिंदवाडा मार्ग की और से आने वाली बसो के यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई। बाढ खत्म होने पर यातायात अनियंत्रित होने से रिपटे के दोनो और बार- बार लगते जाम से आवागमन बाधित हुआ। बाढ के दौरान छोटे वाहनों का आवागमन रामपेठ व्हाया खापा मार्ग से हुआ।  
चौथी बार लगा जाम
नागपुर छिंदवाडा मार्ग पर रामाकोना के निकट गहरानाला का पुल क्षतिग्रस्त हुए एक वर्ष होने के बाद भी नव निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। नाले पर तत्कालिक बनाई गई व्यवस्था के तहत निर्माण रिपटा की उचाई कम होने से मामूली बारिश में रिपटा बाढ में डूबने से आवागमन बंद हो जाता है। बारिश के इस सीजन में बीते एक माह में अब तक चार बार आवागमन बंद हुआ है। इसमें सर्वाधिक लंबा जाम गुरूवार को लगा। एनएच द्वारा गहरानाला पर निर्माण पुल एक वर्ष में ही क्षतिग्रस्त हो गया। इस के बाद पुल के नव मिर्नाण की डिजाइन स्वीकृत होने 8 माह लगे। बीते माह पुल निर्माण की अनुमति मिली लेकिन बारिश के चलते निर्माण धीमी गति से हो रहा है।
लाभ व नुकसान
सौंसर क्षेत्र में आज हुई बारिश से खरीफ की फसलों को लाभ हुआ लेकिन इस के साथ मूंगफली व कपास को नुकसान होंगा। अगस्त माह में बारिश नहीं होने से फसलों की ग्रोथ थम गई थी। अब बारिश होने से फसलों की ग्रोथ में वृद्धि होंगी, कुओ का जलस्तर बढने में बारिश सहायक साबित हुई, लेकिन कपास पौधो पर वर्तमान में फूल व पाती लगी है, बारिष से इस में फंगस फैलेने की संभावना जताई जा रही है। मूंगफली की फसल पक रही है, निरंतर बारिश हुई तो इस में अंकुरण होंगा कुछ यही स्थिति ज्वार फसल की होंगी।

 

Created On :   14 Sept 2017 6:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story