एमपी में 33 जिले के ट्रैफिक पुलिस को मिला इंटरसेप्टर व्हीकल

Traffic police of 33 districts got interceptor vehicle in MP
एमपी में 33 जिले के ट्रैफिक पुलिस को मिला इंटरसेप्टर व्हीकल
ओवरस्पीडिंग करने वालों की अब खैर नहीं एमपी में 33 जिले के ट्रैफिक पुलिस को मिला इंटरसेप्टर व्हीकल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस व्हीकल के माध्यम से आधुनिक तरीके से पुलिस ओवरस्पीडिंग करने वालों पर लगाम लगाएगी । रात के अंधेरे में भी यह वाहन का नंबर पहचान लेगा, यह आधुनिक उपकरण इन्फ्रारेड रेस के उपयोग से काम करता है । लेजर स्पीड गन से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल मध्य प्रदेश पुलिस के बेड़े में हो गया है । एमपी में 33 जिले के ट्रैफिक पुलिस कोइंटरसेप्टर व्हीकल मिला है। 
 

Created On :   5 Oct 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story