ये भी जान लीजिए, अब बेवजह हार्न बजानेवालों के लिए क्या है नया सबक

Traffic police tried new tricks for teach lesson to horn players
ये भी जान लीजिए, अब बेवजह हार्न बजानेवालों के लिए क्या है नया सबक
ये भी जान लीजिए, अब बेवजह हार्न बजानेवालों के लिए क्या है नया सबक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ट्रैफिक के दौरान हार्न बजाने वालों को सबक सिखाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई तरकीब आजमायी है। पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल पर तेज आवाज मापने के लिए प्रायोग के तौर पर डेसिबल मीटर लगाए थे जो ट्रैफिक सिग्नल से जुड़े हुए थे। इसे इस तरह सेट किया गया कि अगर शोर ज्यादा होगा तो ट्रैफिक सिग्नल रिसेट हो जाएगा और लाल बत्ती जलती रहेगी। प्रयोग बेहद सफल रहा है और अब ट्रैफिक पुलिस जल्द ही इसे स्थायी रुप से ट्रैफिक सिग्नलों पर लगाने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मरीन ड्राइव, पेडर रोड, हिंदमाता सिनेमा दादर और बांद्रा जैसे कुछ ट्रैफिक सिग्नलों पर डेसिबल मीटर लगाकर यह प्रयोग किया। डेसिमल मीटर सिग्नल पर आ रही आवाजों को मापता रहेगा। अगर शोर 85 डेसिबल मीटर से ज्यादा हुआ तो सिग्नल रिसेट हो जाएगा और हार्न बजाने वालों को और इंतजार करना पड़ेगा। जब जक शोर का स्तर 85 डेसिबल से कम नहीं होगा तब तक सिग्नल भी हरा नहीं होगा। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि इससे जुड़ा शुरूआती प्रयोग सफल रहा और जहां भी डेसिबल मीटर 85 के पार गया हॉर्न बजाने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ा। हमें उम्मीद है कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी और वे बिना वजह हॉर्न बजाने से बचेंगे।

Created On :   31 Jan 2020 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story