- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Traffic system clashed with candidates road show, people stuck in jam
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्मीदवारों के शक्ति प्रदर्शन से लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था, घंटो जाम में फंसे रहे लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नामांकन-पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होने से क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाती दिखी। नामांकन भरते समय उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन किया। ऐसे में जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ जाने वाले ट्रैफिक चारों ओर से बंद करने के कारण वाहनचालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संविधान चौक से जीरो माइल, जीरो माइल से मीठा नीम, वीसीए चौक से बिशप कॉटन, बिशप कॉटन से विधानभवन चौक आदि जगहों का ट्रैफिक लड़खड़ाता दिखा। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। ऐसे में कई दिक्कतें आती रहीं।
रस्सियां बांधकर बंद किया मार्ग
संविधान चौक से आकाशवाणी चौक को सुबह से रस्सी व बेरिकेट्स की सहायता से बंद कर रखा था। रैली गुजरने के बाद एक छोर से रास्ता खोला जाता था। वहीं रैली के दौरान दोनों तरफ से रास्ता बंद किया गया था। ऐसे में लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही। संविधान चौक पर मेट्रो का निर्माणकार्य चलने से वैसे ही मार्ग को संकरा कर रखा है। वहीं रैलियों के कारण यहां सड़कों पर पैदल चलने वालों की इतनी भीड़ बढ़ गई थी, कि बड़े वाहनों को यहां से पास होने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मीठा नीम दरगाह की ओर भी रास्ता कुछ देर के लिए बंद किया जा रहा था, जिससे वाहनों की भीड़ लगते देखी गई।
छांव की तलाश में कार्यकर्ता
रैली के साथ पदयात्रा करने वाले कार्यकर्ताओं को छांव को तरसते देखा गया। आसमान पूरी तरह से साफ होने के कारण तेज धूप दिनभर निकली रही। ऐसे में पैदल एक चौक से दूसरी चौक तक जाने वाले कार्यकर्ता छांव तलाश करते दिख रहे थे। रैली खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं का झुंड शहर के चौक-चौक पर वापसी के लिए गाड़ियों की तलाश करते भी देखे गए।
भाकपा का कांग्रेस-राकांपा उम्मीदवारों को समर्थन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने रामटेक विधानसभा छोड़ नागपुर जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदारों को अपना समर्थन घोषित किया है। पार्टी के कॉ. आर.एन पाटणे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में भाजपा-शिवसेना युति को हराने और धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन टालने के लिए यह निर्णय लिया गया। रामटेक विधानसभा में प्रहार संगठन के उम्मीदवार रमेश कारेमोरे को पार्टी का समर्थन रहेगा। यह जानकारी पार्टी के सचिव कॉ. अरुण लाटकर ने दी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट, खडसे की बेटी मुक्ताईनगर से टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: Election: महाराष्ट्र-हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन, फडणवीस ने भरा पर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, सुशील राणे को मिला कांकावली से टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, बावनकुले पर सस्पेंस बरकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, पृथ्वीराज चव्हाण को दक्षिण कराड़ से उतारा