दर्दनाक हादसा: दीपावली की खरीदी कर लौट रहे बाइक सवार डंपर से टकराए, चार युवकों की मौत

Tragic accident: Bike rider returning to buy Deepawali collides with dumper, four youths die
दर्दनाक हादसा: दीपावली की खरीदी कर लौट रहे बाइक सवार डंपर से टकराए, चार युवकों की मौत
दर्दनाक हादसा: दीपावली की खरीदी कर लौट रहे बाइक सवार डंपर से टकराए, चार युवकों की मौत



डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/झिरपा। तामिया से मटकुली मार्ग पर रैनीखेड़ा के समीप बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। युवक दीपावली के लिए नए कपड़े खरीदने होशंगाबाद के पिपरिया से लौट रहे थे। सड़क किनारे खड़े डंपर से बाइक की इतनी भीषण टक्कर थी कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार चौथे युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। खटुआ निवासी चारों मृतक आपस में रिश्तेदार है। चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इन मौतों से गांव में मातम पसरा हुआ है।  
माहुलझिर थाना में पदस्थ एएसआई रामसिंह रघुवंशी ने बताया कि बुधवार रात पिपरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार रैनीखेड़ा से लगे ढाबा के सामने खड़े डंपर से जा टकराए। बाइक में चार युवक सवार थे। बाइक में खटुआ निवासी 20 वर्षीय संजय पिता मुन्ना दरसमा, 16 वर्षीय राजकुमार पिता राजेश, 16 वर्षीय सतीश पिता श्याम और 17 वर्षीय हरबन उर्फ चुम्मी पिता बलवान सिंह सवार थे। हादसे मेें संजय, राजकुमार और सतीश की मौके पर मौत हो गई। वहीं हरबन ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मयंक उइके, आरक्षक रोशन मरकाम, राजेन्द्र कसाना, पायलट विष्णु प्रताप मौके पर पहुंच गए थे।
मां से रुपए लेकर गया था राजकुमार-
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को राजकुमार ने मां से एक हजार रुपए लेकर दीपावली पर कपड़े लेने साथी युवकों के साथ कपड़े लेने पिपरिया गया था। रात लगभग दस बजे पुलिस ने फोन कर सड़क हादसे की सूचना दी। वहीं दुर्घटना में मृत सतीश तीन बहनों का इकलौता भाई था। आपस में रिश्तेदार मृतकों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
कार की टक्कर से घायल महिला की मौत-
शहर के रेलवे स्टेशन के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने बीते मंगलवार की सुबह बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल दंपती इलाज के बाद घर लौट गए थे। गुरुवार सुबह महिला ने घर पर ही दम तोड़ दिया। एएसआई आरपी चौधरी ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी महेश अहिरवार और उसकी पत्नी काशीबाई शनिचरा बाजार में सब्जी दुकान लगाते है। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह बाइक से महेश और काशीबाई शनिचरा बाजार जा रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सामने कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल महेश और काशीबाई को चोटें आई थी। जिला अस्पताल में इलाज के बाद दंपती घर लौट गए थे। गुरुवार सुबह काशीबाई की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   12 Nov 2020 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story