- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चौरई में दु:खद हादसा, नदी में नहा...
चौरई में दु:खद हादसा, नदी में नहा रहे तीन दोस्तों में से दो डूबे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।चौरई के ग्राम सर्रा में शुक्रवार को एक दु:खद घटना सामने आई। नदी में नहा रहे तीन दोस्तों में से दो पानी में डूब गए। दोस्तों को डूबता देख तीसरे दोस्त ने शोर मचाकर ग्रामीणों से मदद मांगी। लेकिन जब तक लोग बचाने का प्रयास करते दो बच्चे पानी में डूब चुके थे। बच्चे घोड़ावाड़ी के रहने वाले है। स्कूल खत्म होने के बाद वे नदी में नहाने गए थे।
पुलिस ने बताया कि घोड़ावाड़ी निवासी ११ वर्षीय समर पिता धीरज शर्मा, १३ वर्षीय सुरेन्द्र पिता गणेश सनोडिया और १४ वर्षीय कान्हा पिता सतीश शुक्ला शुक्रवार शाम को घर से खेलने निकले थे। यहां से वे सर्रा स्थित नदी में नहाने गए थे। नदी में नहाते वक्त समर और सुरेन्द्र पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दोस्तों को डूबता देख मासूम ने मचाया शोर-
दोस्तों को डूबता देख १४ वर्षीय कान्हा घटना के वक्त नदी के किनारे पर खड़ा था। दोनों दोस्तों को पानी में डूबता देख कान्हा ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को मदद के लिए पुकारा। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
गांव में पसरा मातम-
हादसे के बाद घोड़ावाड़ी में मातम छा गया। एक साथ 2 परिवार के चिराग बुझ गए। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक स्कूल से आकार बच्चों ने यूनिफार्म उतारी और खेलने निकले थे। इस दौरान वे 3 किलोमीटर दूर नदी में नहाने कैसे चले गए उन्हें पता ही नहीं चला।
Created On :   3 Sept 2022 5:16 PM IST