- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में तीन दोस्तों की...
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

डिजिटल डेस्क जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव से दमुआ मार्ग स्थित नीमढाना के समीप शनिवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए। सबसे दुखद बात यह है कि तीनों मृतक अपने परिवार में इकलौते थे। हादसे की खबर से जहां तीनों परिवारों में बदहवासी छा गई। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया। तीनों मृतक आपस में दोस्त थे। एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव के हर शख्स की आंखें नम थी।
शनिवार को डुंगरिया से ग्राम कुरैया अपने घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक 21 वर्षीय दीपांश पिता कृष्णा पंद्राम, 20 वर्षीय गौरव पिता श्यामराव नागवंशी और 19 वर्षीय राहुल पिता भैयालाल को नीमढाना के समीप एक बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया। तीनों युवकों को 108 एम्बुलेंस से जुन्नारदेव अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक और परिचालक ट्रक छोडकऱ भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर दमुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चंडीगढ़ में एडमिशन लेकर लौटा था दीपांश-
दुपहिया वाहन और ट्रक की भिड़ंत में दुपहिया पल्सर वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मृत दीपांश बीते दिनों ही चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट के कोर्स के लिए एडमिशन कराकर अपने घर करैया लौटा था। दूसरा मृतक गौरव इंदौर में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिन पूर्व ही अपने रिश्तेदार के यहां वैवाहिक समारोह में शिरकत करने अपने घर करैया आया था।
वैक्सीन लगाने के बाद घूमने निकले थे दोस्त-
ग्राम पंचायत करैया को भी वेक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को तीनों दोस्तों में से दो ने करैया के वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीनेशन के बाद तीनों दोस्त जुन्नारदेव घूमने आए थे। यहां से लौटते वक्त नीमढाना के समीप हादसे का शिकार हो गए।
अस्पताल पहुंची नपा अध्यक्ष-
नीमढ़ाना में सडक़ हादसे की सूचना के बाद शवों को अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही नपा अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू अस्पताल पहुंची। वहीं उन्होंने शवों को करैया पंचायत पहुंचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था कराई।
क्या कहते हैं अधिकारी-
ट्रक और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग डायरी दमुआ थाना भेजी जाएगी। दमुआ में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।
- मुकेश द्विवेदी, थाना प्रभारी जुन्नारदेव
Created On :   10 July 2021 10:02 PM IST