अब 1 जनवरी से महंगा हो रहा केबल से चैनल देखना, पांच गुना अधिक करना होगा भुगतान

TRAI proposed the 5 times price hike in the TV cable channels
अब 1 जनवरी से महंगा हो रहा केबल से चैनल देखना, पांच गुना अधिक करना होगा भुगतान
अब 1 जनवरी से महंगा हो रहा केबल से चैनल देखना, पांच गुना अधिक करना होगा भुगतान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपके टीवी का केबल कनेक्शन 1 जनवरी से महंगा होने जा रहा है। करीब 5 गुना ज्यादा शुल्क भुगतान करना होगा। ट्राई (केंद्रीय दूरसंचार नियामक मंडल) ने यह वृद्धि प्रस्तावित की है। अब तक केबल ऑपरेटर 250 से 500 रुपए में 200 से 250 फ्री व पे-चैनल ग्राहकों को दिखाते हैं। हालांकि यह भी महंगा था, लेकिन अब टीवी पर केबल से चैनल्स देखना इससे ज्यादा महंगा होगा। पहले जी ग्रुप का पैकेज तय था। 25 से 90 रुपए तय थे। प्रत्येक चैनल पर 1 से 10 रुपए तक लिया जाता था। इसमें कुछ फ्री-चैनल भी होते थे, लेकिन ट्राई ने अब प्रत्येक चैनल का शुल्क 50 पैसे से 19 रुपए तय किया है। आगे यह और बढ़ सकता है।

ट्राई ने फ्री टू एयर 100 चैनलों के 130 रुपए बेसिक रेट तय किया है। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी यानी 23.40 रुपए। कुल 153 रुपए ग्राहकों को प्रति महीना देना है। हालांकि इन 100 चैनल्स में अनेक चैनल अनावश्यक होने से ज्यादातर लोग नहीं देखते हैं। बावजूद इसके 130 रुपए इन चैनलों के देना अनिवार्य होगा। ग्राहकों को जो चैनल पसंद है, वे सभी पेड रहेंगे। नए नियमानुसार, पेड चैनल की कीमत 19 रुपए तक बढ़ाने से 130 रुपए के साथ प्रत्येक चैनल के अलग से पैसे देने होंगे। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। इस अनुसार ग्राहकों को अपने पसंदीदा चैनल के लिए करीब 500 रुपए तक भुगतान करना पड़ सकता है।  

रद्द हो शुल्क वृद्धि : ग्राहक पंचायत 
अ.भा. ग्राहक पंचायत विदर्भ प्रांत के संगठन मंत्री गजानन पांडे ने इस शुल्क वृद्धि का सख्ती से विरोध किया है। उन्होंने ट्राई से इस वृद्धि को तुरंत रद्द करने की मांग की है। श्री पांडे ने कहा कि यह वृद्धि सामान्य ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ लादने वाली है। किसी बड़ी कंपनी को फायदा पहुंचाने की दृष्टि से यह कदम उठाने का संदेह है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को त्वरित हस्तक्षेप कर 1 जनवरी 2019 से होने वाली टीवी केबल शुल्क बढ़ोतरी को स्तगिती दें। 150 रुपए से अधिक केबल शुल्क न लिया जाए, यह आदेश जारी करने की मांग की है।
 

Created On :   19 Dec 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story