- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को...
पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, 156 खिलाड़ी शामिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा स्पर्धा में विजेता 156 खिलाड़ियाें को राज्य में पहली बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुणे में होने जा रही राज्य स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा में उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिला परिषद समाज कल्याण विभाग की ओर से यह पहल की गई है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे के हस्ते शिविर का उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, समाज कल्याण समिति सभापति नेमावली माटे, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति उज्ज्वला बोढारे, सभापति तापेश्वर वैद्य, भारती पाटील प्रमुखता से उपस्थित थे।
उपलब्ध कराई गईं सुविधाएं
दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर क्रीड़ा क्षेत्र में जिले को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से जिप समाज कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा में विजेता 156 खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। अपने विभाग के अधीनस्थ अनुदानित, गैरअनुदानित तथा कायम गैरअनुदानित दिव्यांग स्कूलों के खिलाड़ियों काे शिविर में सहभागी किया गया है। 13 से 19 फरवरी तक चलने वाले शिविर में खिलाड़ियों के रहने तथा खानपान की सुविधा की गई है। रहने के लिए आमदार निवास में कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। उनकी सुविधा के लिए नर्सिंग रूम, सीसीटीवी कैमरों से लैस कंट्रोल रूम, 24 घंटे एंबुलेंस, प्रशिक्षण के लिए 32 प्रशिक्षक, रातुम विवि के 5 विशेष कोच की सेवा दी जा रही है। शिविर में स्विमिंग, एथलेटिक्स, इनडोर, आउटडोर गेम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संचालन बादल सिडामे ने किया। प्रवीण मोंढे ने आभार माना। इस अवसर पर जि.प. पंचायत विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र भुयार, वित्त व लेखा अधिकारी प्रिया तेलकुंटे, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुकेशिनी तेलगोटे आदि उपस्थित थे।
Created On :   14 Feb 2020 3:12 PM IST