- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-दुर्ग रूट पर 130 की रफ्तार...
नागपुर-दुर्ग रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ीं ट्रेन, कोरोना के डर से कई चल रही खाली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-दुर्ग सेक्शन में 130 की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ने लगी हैं। खास बात यह है कि ये गाड़ियां एलएचबी कोच वाली हैं। पूर्व में एलएचबी कोच से लैस गाड़ियां भी अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की ही गति से चल पाती थीं। ट्रैक की मरम्मत, सिग्नल प्रणाली के अपग्रेडेशन के कारण ऐसा संभव हो पाया है। पूर्व में इसका ट्रायल हो चुका था। बुधवार को ही 130 की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति मिली है। नागपुर से दुर्ग सेक्शन दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है। इस रूट पर औसतन 70 गाड़ियां चलती हैं। इनमें से 35 गाड़ियां एलएचबी कोच से लैस हैं। बुधवार को इस ट्रैक पर चलनेवाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने पहली बार 130 की रफ्तार पकड़ी थी। अब इस रूट पर टाइम टेबल जुलाई माह में निर्धारित होनेवाली समय सारणी में अपडेट होगा।
कोरोना का डर- ट्रेनें खाली, होली पर भी रिजर्वेशन कम
उधर ट्रेनों में कोरोना का डर दिखाई दे रहा है। मार्च माह में होली का त्योहार है, बावजूद ट्रेनें खाली नजर आ रही हैं। मुंबई, पुणे, हावड़ा जाने वाली गाड़ियों में न के बराबर ‘रश’ है। पटना जाने वाली कुछ गाड़ियों में थोड़ी बहुत यात्रियों की संख्या दिख रही है, लेकिन इसमें भी प्रतीक्षा सूची के टिकट आसानी से कर्न्फम हो सकता है। गत वर्ष प्रतिदिन नागपुर से मुंबई, पुणे, हावड़ा जाने वाली गाड़ियों की यात्रियों की भरमार थी। होली के 2 माब पहले से ट्रेनों में रीग्रेट की स्थिति बन जाती थी। लंबी प्रतीक्षा सूची के चलते यात्रियों को ट्रेनों में सफर करना मुश्किल होता था। इस बार कोरोना का डर इस कदर हावी है कि, मार्च माह में होली त्योहार के बाद भी गाड़ियों में भीड़ नहीं है। संक्रमण के डर से यात्री रेल सफर से बचते दिखाई दे रहे हैं।
केवल स्पेशल गाड़ियां ही चल रही हैं
कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से देशभर में स्पेशल गाड़ियां ही चलाई जा रही हैं। जिसमें नागपुर से 50 के करीब गाड़ियां हैं। वर्ष 2019 के आखिर तक इन गाड़ियों को अच्छी संख्या में यात्री मिल रहे थे। अब यात्रियों की संख्या में तेजी से कमी आई है। मुंबई जाने वाली गाड़ियों में 02106 विदर्भ एक्सप्रेस, 02190 दूरंतो एक्सप्रेस, 02170 सेवाग्राम एक्सप्रेस में गत वर्ष मार्च माह में पांव रखने की जगह नहीं थी। लेकिन इस वर्ष यह गाड़ियां खाली चल रही हैं। ट्रेन नंबर 01040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस, 02114 गरीबरथ एक्सप्रेस में भी ज्यादा टिकट नहीं बन रहा है। हालांकि, पटना जाने वाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 02791 सिकंदराबाद-दानापुर, 02295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 02259 नागपुर-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 02833 अहमदाबाद एक्सप्रेस में थोड़ी बहुत यात्रियों की संख्या देखने मिल रही है।
Created On :   11 March 2021 2:58 PM IST