कनेक्टिविटी से प्रभावित होंगी गाड़ियां, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलेगा-तो कुछ होंगी रद्द

Trains will be affected by the connectivity of the fourth line
कनेक्टिविटी से प्रभावित होंगी गाड़ियां, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलेगा-तो कुछ होंगी रद्द
चौथी लाइन कनेक्टिविटी से प्रभावित होंगी गाड़ियां, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलेगा-तो कुछ होंगी रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य किए जाने से दर्जनों गाड़ियां प्रभावित होने वाली हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसमें कई गाड़ियां नागपुर स्टेशन से जाने वाली भी शामिल हैं। रद्द होने वाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 21 जनवरी को हावड़ा से ही रद्द रहेगी। 12869 सीएसएमटी-हावड़ा 23 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्स. 24 को नांदेड़ से रद्द रहेगी। 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्स. 19 व 26 को संतरागाछी से रद्द रहेगी। 20917 इंदौर-पुरी हमसफर 18 जनवरी को इंदौर से रद्द रहेगी। 20918 पुरी-इंदौर हमसफर 20 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 21 जनवरी को बिलासपुर से रद्द रहेगी। 22844 पटना-बिलासपुर एक्स. 21 जनवरी को पटना से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-संतरागाछी एक्सप्रेस 19 को हबीबगंज से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस 20 को संतरागाछी से रद्द रहेगी। 12222 हावड़ा-पुणे 20, 22 को 2 घंटे से देरी से चलेगी। 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 17, 18, 19 व 21 जनवरी को सीएसएमटी से 2 घंटे देरी से चलेगी। ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग में झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर से होकर चलेगी।

Created On :   18 Jan 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story