अपहरण कर युवक को जंगल में छोड़ा

Transaction dispute - kidnapped and left the young man in the forest
अपहरण कर युवक को जंगल में छोड़ा
लेन-देेन विवाद अपहरण कर युवक को जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लेन-देने के विवाद में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जंगल में छोड़ने की घटना को  पांच िमत्रों ने अंजाम दिया। सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें िगरफ्तार िकया गया है। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  पीड़ित सोमलवाड़ा कॉस्मो पोलिटन सोसायटी निवासी वैभव संजीव काशीकर (43) है। आरोपी उसके िमत्र सचिन श्रीकृष्ण तेलरांधे (42), सोमलवाड़ा, ऋषिकेश सुरेशचंद्र मानापुरे (38), प्रशांत शंकर साठवण (37), दोनों नरेंद्र नगर, निकेश अंबादास वानखेड़े (40), मनीष नगर और िमलिंद कुबड़े (44), पारडी निवासी है। 

मारपीट के बाद चारगांव के जंगल 

में छोड़ा : कुछ दिन पहले वैभव ने वाहन दुरुस्ती के लिए 50 हजार रुपए सचिन से उधार लिए थे, जो अभी तक वैभव ने वापस नहीं किए थे। इस बात को लेकर वैभव और सचिन के बीच में कई बार विवाद हुआ। दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके चलते 10 मार्च को सचिन ने प्रकरण में लिप्त िमत्रों की मदद से वैभव का अपहरण कर लिया। उसे कार में जबरन ठूंस कर बुटीबोरी के समीप सावंगी ले गए और वहां मारपीट करने के बाद उसे चारगांव के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

लोगों की मदद से नागपुर पहुंचा पीड़ित : कुछ लोगों की मदद से वैभव जंगल से नागपुर पहुंचा और घटना की शिकायत की। प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और शुक्रवार-शनिवार की देर रात सभी आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोपहर में उन्हें अवकाशकालीन अदालत में पेश िकया। अदालत ने उन्हें 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वरिष्ठ निरीक्षक सागर के मार्गदर्शन में जांच-पड़ताल जारी है। 
 


 

Created On :   13 March 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story