जिला परिषद के 17 शिक्षकों का ट्रांसफर विवादों में

Transfer of 17 district council teachers are under the disputes
जिला परिषद के 17 शिक्षकों का ट्रांसफर विवादों में
जिला परिषद के 17 शिक्षकों का ट्रांसफर विवादों में

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नया विवाद सामने आया है।  अनेक शिक्षकों द्वारा फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर अपनी पसंद के स्थान पर ट्रांसफर करवाने का राज उजागर हुआ है। 17 शिक्षकों के प्रस्ताव जांच में फर्जी पाए गए हैं। प्रशासन को गुमराह कर तबादला करने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रशासन की आंखों मेें धूल झोंकने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनभंग की कार्रवाई करने के संकेत मिलने से शिक्षकों के दिल की धड़कनें तेज हो गई है। 

समिति गठित कर की गई जांच
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला परिषद के 2255 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए। ट्रांसफर के लिए इच्छुक शिक्षकों से प्रस्ताव मंगवाए गए। अपनी पसंद के स्थान पर नियुक्ति पाने के लिए अनेक शिक्षकों ने गलत जानकारी तथा प्रस्ताव के साथ फर्जी दस्तावेज जोड़कर प्रशासन को गुमराह किया। जिन शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ, इस प्रोसेस में कई शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ तो उन्होंने ट्रांसफर प्रक्रिया पर आपत्ति जताई और ट्रांसफर को लेकर इन शिक्षकों ने आक्रोश जताया जिससे मामला सामने आया। शिक्षकों का रोष कम करने के लिए पंचायत समिति स्तर पर चार सदस्यों की समिति गठित की गई।

समिति ने जांच के दौरान प्रशासन को गुमराह करने वाली बात सामने आई तो शिक्षकों का पर्दाफाश हुआ। गलत जानकारी के आधार पर तबादले का लाभ उठाने वाले शिक्षकों को नोटिस देकर अनुशासनभंग कार्रवाई करने तथा उनकी वेतनवृद्धि रोकने की समिति ने शिक्षा विभाग से सिफारिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को गुमराह करने वाले संवर्ग एक के सात और संवर्ग दो यानी पति-पत्नी एकत्रिकरण वर्ग के 10 शिक्षकों का इसमें समावेश है। सजा के तौर पर उनका दुर्गम क्षेत्र में तबादला करने का निर्णय लिया गया है। तबादले के लिए संवर्ग एक के 1298 और संवर्ग दो के 374 शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रस्ताव भेजे थे।बता दें कि ,  2255 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए थे।

Created On :   11 Jun 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story