क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सचिन वझे का ट्रांसफर, जानिए - ATS ने कैसे किया हिरेन की मौत का सीन रीक्रिएट

Transfer of Inspector Sachin Waze from Crime Branch Mumbai
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सचिन वझे का ट्रांसफर, जानिए - ATS ने कैसे किया हिरेन की मौत का सीन रीक्रिएट
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सचिन वझे का ट्रांसफर, जानिए - ATS ने कैसे किया हिरेन की मौत का सीन रीक्रिएट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सचिन वझे का ट्रांसफर हो गया है। वझे अब सीएफसी यानी "सिटीजन फैसिलिटी सेंटर" में कार्य करेंगे। जो पुलिस हेडक्वार्टर्स के कंट्रोल रूम का हिस्सा है। इससे पहले सचिन वझे का नाम विवाद में तब सामने आया, जब विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार देखी गई थी।। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख की मौत को लेकर सचिन वझे पर गंभीर सवाल उठाए थे। 

सचिन वझे का तबादला, एक दिन में जारी हुए दो आदेश 

मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपों में घिरे एपीआई सचिव वझे का तबादला कर दिया गया है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में वझे ने कहा कि उन्हें अपराध शाखा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वहीं एक ही दिन में उनके तबादले के दो आदेश जारी होने से हैरानी जताई जा रही है। पहले आदेश में उनका तबादला मुंबई पुलिस मुख्यालय में ही स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में करने की बात कही गई है, लेकिन दूसरे आदेश में उन्हें विशेष शाखा (एसबी-1) में भेजने की बात कही गई है। सूत्रों के मुताबिक वझे नागरिक सुविधा केंद्र में बैठेंगे लेकिन उन्हें एसबी 1 से जोड़ा गया है।  

Created On :   12 March 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story