गरबा के रंग में रंगने लगी संतरानगरी लोगों में हो रहा शक्ति का संचार

Transmission of power is happening among the people of the city who painted in the color of Garba
गरबा के रंग में रंगने लगी संतरानगरी लोगों में हो रहा शक्ति का संचार
निक भास्कर गरबा महोत्सव-2022 गरबा के रंग में रंगने लगी संतरानगरी लोगों में हो रहा शक्ति का संचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2022 के लिए आयोजित वर्कशॉप के जरिए लोगों में शक्ति का संचार हो रहा है। संतरानगरी गरबा के रंग में रंगने लगी है। डांडिया की खनखनाहट, तालियों की गूंज, ढोल की थाप और गरबा गीतों की मधुर आवाज के बीच नृत्य में झूमते लोग अाध्यात्मिक तरंगें संप्रेषित कर रहे हैं। इन्हें देखकर दर्शकों के पैर भी थिरकने लगते हैं। इस नृत्य का सम्मोहन इस कदर हावी है कि कुछ समय के लिए सबकुछ भुलाकर नाचने का मन करता है। गरबा का यह सम्मोहन अधिकाधिक संख्या में लोगों को प्रभावित कर रहा है जिससे रोजाना सैकड़ों लोग वर्कशॉप में खींचे चले आ रहे हैं। पिछले करीब 11 दिनों से यह क्रम शुरू है। संतरानगरी वासियों के भारी प्रतिसाद से वर्कशॉप में गरबा प्रेमियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अब तक कई लोग गरबा के बेहतरीन डांसर बन गए हैं।

गरबा खेलने के प्रति लोगों में उत्सुकता

डॉ. नीरज गेचोडे ,संचालक, इरावियो क्लिनिक के मुताबिक महामारी कोरोना के कारण पिछले दो-तीन साल से लोगों को बड़े सार्वजनिक आयोजनों में भाग लेने का अवसर नहीं मिला। यह समय तनाव में गुजरा है। गरबा महोत्सव के जरिए कोविड के बाद वापसी हो रही है। गरबा महोत्सव में भाग लेने की लोगों में उत्सुकता है। प्रशिक्षण के जरिए इस आयोजन को बेहतरीन बनाने का अच्छा प्रयास है। पूरी संतरानगरी भास्कर गरबा के रंग में रंग गई है। उम्मीद है लोगों को इस बार का गरबा पसंद आएगा। शहरवासी इन क्षणों का भरपूर आनंद लें, यही मां भगवती के चरणों में कामना करता हूं।

विशेष वर्कशॉप को भारी प्रतिसाद

गरबा प्रेमियों के उत्साह और प्रतिसाद को देखते हुए दैनिक भास्कर द्वारा 30 सितंबर तक तेजसिंह भोसले सभागृह, तुलसीबाग रोड, महल में प्रशिक्षण वर्कशॉप की व्यवस्था की गई है। केसर लैंड के सहयोग से दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित इस महोत्सव के को-स्पॉन्सर  डाल्मिया सीमेंट, विको लेबोरेटरीज, इरावियो क्लिनिक, निर्मल उज्ज्वल क्रे. को-ऑप सोसाइटी, बेवरेज पार्टनर -  पेप्सी, हेल्थ केयर पार्टनर अरिहंत मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ज्वैलरी पार्टनर - करण कोठरी ज्वेलर्स, गिफ्ट पार्टनर - सुंदर फर्नीचर  और विष्णु जी की रसोई, हैप्पीनेस पार्टनर - केक लिंक, डिजिटल सिक्योरिटी पार्टनर –सिक्योरटेक सोल्यूशंस, चैनल पार्टनर -इन बीसीएन न्यूज व इवेंट पार्टनर - शोबीज एंटरटेंमेंट है। अधिक जानकारी के लिए मो. क्र. 9527004456, 9822209520 पर संपर्क किया जा सकता है।

नई-नई स्टेप्स सीखकर उनकी प्रैक्टिस करते लोगों को देख लग रहा है कि इस बार दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव संतरानगरी के लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा। यह कहना है करण कोठारी ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप कोठारी का। भास्कर गरबा महोत्सव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हर साल नया व अनूठा आयोजन होता है। लोगों में गरबा को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। यह महाेत्सव संतरानगरी वासियों में नई चेतना का संचार करेगा। वर्कशॉप में आने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार कस्तूरचंद पार्क में गरबा यादगार उत्सव बनेगा। 

हर्षोल्लास का माहौल

विष्णु मनोहर, संचालक, विष्णुजी की रसोई के मुताबिक दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव को लेकर शहर में हर्षोल्लास का माहौल है। इस आयोजन के जरिए दैनिक भास्कर सामाजिक व सांस्कृतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। एक अखबार की जिम्मेदारी केवल खबरें लोगों तक पहुंचाना ही नहीं है। लोगों में जागरूकता, संास्कृतिक धरोहर का संरक्षण भी बेहद जरूरी है। मुझे खुशी है कि भास्कर समूह कई तरह के अभिनव उपक्रमों के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के साथ तालमेल बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।

भक्ति और आनंद का उत्सव है

अमित बड़वाईक, संचालक, सुंदर फर्नीचर के मुताबिक गीत-संगीत से सराबोर गरबा महोत्सव में भाग लेने वाला भक्ति और आनंद के सागर में गोते लगाने लगता है। यह आनंद का उत्सव है जिसमें अब समाज के सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं। संतरानगरी वासियों को दैनिक भास्कर के जरिए यह अवसर प्राप्त हो रहा है। वैश्विक अस्थिरता और त्रासदी के इस माहौल में हमारे यहां गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाना अपने आप में विलक्षण है। 


 

Created On :   25 Sept 2022 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story