- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्राॅमा का शीघ्र होगा विस्तार ,...
ट्राॅमा का शीघ्र होगा विस्तार , दूर होंगी खामियां, बढ़ेंगी सुविधाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित ट्रॉमा केयर सेंटर का जल्द ही विस्तार होने वाला है। ट्रॉमा बनने के बाद से ही कई सारी समस्याएं सामने आ रही थीं। इस विस्तार में उन सुविधाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। निर्माण के समय प्रस्ताव में ध्यान न देने की वजह से स्टॉफ रूम से लेकर मरीज के परिजनों के लिए प्रतीक्षा एरिया तक नहीं है। विस्तार में ऐसे विषयों पर काम करने की संभावना है।
बनने से पहले ही विवादों से पाला
उल्लेखनीय है कि ट्रॉमा केयर सेंटर बनने से पहले ही विवाद आरंभ हो गए थे। ऐसा इसलिए भी हुआ था, क्योंकि ट्रॉमा में जिन विभागों को उपचार करना था, उनकी बिना जानकारी के ही ट्रॉमा का डिजाइन बनाकर भेज िदया गया था। जरूरत के हिसाब से डिजाइन तैयार न होने के कारण समय के साथ परेशानियां खड़ी होने लगीं। वहीं तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे। मेडिकल में ट्रॉमा दिल्ली स्थित आईडियल ट्रॉमा केयर सेंटर की दर्ज पर बनाना था, लेकिन तत्कालीन अधिष्ठाता ने सुझाव नहीं माने, जिसकी वजह से यह समस्या खड़ी हो गई।
विस्तार कर जुटाएंगे सुविधाएं
ट्रॉमा में वेटिंग एरिया नहीं है। ऐसे में मरीजों के साथ ही परिजनों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कैजुअल्टी के लिए जगह न होने के कारण प्रवेश करने के बाद दायीं ओर अस्थायी कैजुअल्टी बनाई गई है, जिसे लेकर भी ट्रॉमा सेंटर चर्चा का विषय बना रहा। स्टॉफ रूम के साथ ही जांच के लिए लैबोरेट्री के लिए भी जगह नहीं है। ऐसे में कई सारी सुविधाओं के लिए जुगाड़ से काम किया जा रहा है।
यात्री एवं जनसमस्याओं से मंडल प्रबंधक को कराया अवगत
यात्री व जनसमस्याओं को लेकर जेडआरयूसीसी सदस्य सतीश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। निवेदन में अजनी आरक्षण कार्यालय में अनियमितता से यात्रियों को होने वाली परेशानी, रेलवे कॉलोनी की खस्ताहाल सड़कों से हादसे का भय, अजनी डेपो के पास बना अस्थायी कचराघर, कॉलोनी की सुरक्षा व अजनी पुल जैसे कई मुद्दों का समावेश है। जिस पर जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन मंडल रेल प्रबंधक ने दिया। इस दौरान मनीष चांदेकर, गजानन यादव, मुकेश वर्मा, प्रकाश चावरे, शुभम दास, प्रीतम पॉल, विशाल बागुल, गौरव कुलसुंगे, जयंत शिंदे आदि मौजूद थे।
Created On :   22 Nov 2019 3:24 PM IST