रामनवमी पर रैली में दर्दनाक हादसा: 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, 6 लोग झुलसे

शहर के चार फाटक रेलवे क्रासिंग में हुआ हादसा, डीजे पर बैठे युवक का झंडा रेलवे विद्युत लाइन से टकराया रामनवमी पर रैली में दर्दनाक हादसा: 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, 6 लोग झुलसे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रामनवमी के अवसर पर निकली रैली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शहर के चार फाटक स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेलवे की ओएचई (ओवरहेड इक्युपमेंट) लाइन की चपेट में आने से 6 लोग झुलस गए। रेलवे विद्युत लाइन में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा था। रविवार दोपहर लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर हुए इस हादसे में झुलसे लोगों में एक युवक की हालत गंभीर है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे कांग्रेस कार्यालय में एकत्र युवा और महिलाएं डीजे वाहन के साथ भगवा झंडे लेकर रामनवमी की वाहन रैली में शामिल हुए थे। दोपहर लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर डीजे वाहन में सवार युवा हाथ में भगवा झंडा लेकर चार फाटक रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे थे। इस दौरान हाई वोल्टेज रेलवे विद्युत लाइन से झंडे का डंडा टकरा गया। स्टील के डंडे में करंट आ गया। जिससे धमाके के साथ वाहन में सवार लगभग सात लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों में पातालेश्वर निवासी 42 वर्षीय जगदीश चंद्रवंशी, चंदनगांव निवासी 36 वर्षीय अन्नू शिवारे, राजपाल चौक निवासी 42 वर्षीय राहुल मालवी, खजरी निवासी 46 वर्षीय लोकेश यादव, अभिषेक गुप्ता और गुरैयाढाना निवासी 50 वर्षीय मनीषा पाल समेत सात लोग विद्युत करंट में झुलस गई। जगदीश की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
सीएम ने घटना पर जताया दुख-
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर छिंदवाड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोगों के करंट से झुलसने पर दुख जताया। उन्होंने ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की कामना की है।
पूर्व सीएम ने नागपुर में इलाज की व्यवस्था कराई:
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने राम नवमी की रैली के दौरान हुई घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल जगदीश चंद्रवंशी के नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराई है। उन्होंने  ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

Created On :   10 April 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story