- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- डूबने से तीन युवकों की मौत
डूबने से तीन युवकों की मौत
By - Bhaskar Hindi |11 March 2022 10:54 AM GMT
दर्दनाक हादसा डूबने से तीन युवकों की मौत
डिजिटल डेस्क, भंडारा। खेत में जाते समय अचानक मधुमक्खियों ने हमला करने से गोसीखुर्द की दाईं नहर में उतरे युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना पवनी शहर के पास शुक्रवार की सुबह सामने आई। इसी तरह दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने गए दो छात्रों की मौत हो गई। घटना साकोली से सटे सेंदुरवाफा के भुताईबोडी जलाशय में शुक्रवार की दोपहर सामने आई। पवनी तहसील की घटना में मृतक युवक का नाम वर्धा जिले के आष्टा (रेलवे सिंधी) ग्राम निवासी महेश रघु रेवतकर (25) है। इसी तरह दूसरी घटना में सेंदुरवाफा निवासी 11 वर्षीय मृतक छात्र का नाम धवल रामुजी परशुरामकर और भावेश अशोक फुंडे (11) बताया जा रहा है।
Created On :   11 March 2022 4:23 PM GMT
Next Story