दर्दनाक हादसा : मांजा खींचते समय करंट लगने से युवक की मौत

Traumatic accident: young man dies due to current while he was pulling manja
दर्दनाक हादसा : मांजा खींचते समय करंट लगने से युवक की मौत
दर्दनाक हादसा : मांजा खींचते समय करंट लगने से युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, वर्धा। बच्चों के कहने पर बिजली के तार से अटका मांजा खींचते समय करंट लगने से सचिन डुकरे (42) नामक युवक की मृत्यु हो गई। मंगलवार की सुबह 10.30 बजे के दौरान डा.पंजाब कॉलोनी परिसर में यह हादसा हुआ। युवक डिश टी.वी. का केबल लगा रहा था तभी बच्चों ने उससे बिजली के तार पर अटका मांजा निकालने के लिए कहा। मांजा खींचते ही जोरदार करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया और घटनास्तल पर ही उसकी मौत हो गई। 

Created On :   27 Oct 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story