बाइक समेत गड्ढे में गिरे दो युवकों की दर्दनाक मौत

Traumatic death of two youths who fell in a pit with bike
बाइक समेत गड्ढे में गिरे दो युवकों की दर्दनाक मौत
बाइक समेत गड्ढे में गिरे दो युवकों की दर्दनाक मौत


डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/सौंसर। रामाकोना सवरनी मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढ़े ने दो युवकों की जान ले ली। बेरडी से गुरुवार रात ऊटेकाटा के लिए निकले बाइक सवार दो युवक शुक्रवार सुबह पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढ़े में मृत अवस्था में मिले। हादसे के बाद दोनों युवक रातभर गड्ढ़े में पड़े रहे। बाइक के नीचे दबने से दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया।  
टीआई सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार लगभग 10 बजे चंद्रशेखर वाघ 28 वर्ष और रामेश्वर ठाकरे 27 वर्ष बाइक से बेरडी से ऊटेकाटा के लिए निकले थे। ऊटेकाटा के समीप पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दोनों युवकों की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावंडे व एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रूंघे के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम व सौंसर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

Created On :   22 May 2020 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story