दर्दनाक सड़क हादसा: मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत, एक मौत

Traumatic road accident: motorcycle collided head-on, one death
दर्दनाक सड़क हादसा: मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत, एक मौत
दर्दनाक सड़क हादसा: मोटर साइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत, एक मौत



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम कपरवाड़ी के समीप गुरुवार को दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई रेखन ङ्क्षसह ठाकुर ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम लछुआ निवासी 28 वर्षीय परसराम पिता मनकलाल उईके साथी 35 वर्षीय इंदरशाह पिता नीरू धुर्वे के साथ गुरुवार को बाइक से परासिया के सिरेगांव ससुराल जाने निकला था। कपरवाड़ी के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार साजवा निवासी बरातीलाल सरेयाम से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में परसराम उईके की मौके पर मौत हो गई। वहीं इंदरशाह धुर्वे और दूसरी बाइक सवार बरातीलाल की हालत गंभीर है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल-100 स्टाफ के आरक्षक राजेश काकोडिया और पायलट हरिओम दुबे ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान मौत, मामला दर्ज-
सांवरी चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया कि सांवरी बाइपास पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आए मोहखेड़ के ग्राम भोरतलाई निवासी 40 वर्षीय मदन पिता धनलाल ढोबले की इलाज के दौरान मौत हो गई। नागपुर से मर्ग डायरी मिलने पर बुधवार को मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक-
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के जमुनिया वेयर हाउस के समीप बीती 31 जुलाई को किसी अज्ञात वाहन ने रोहना निवासी 37 वर्षीय पन्नालाल को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद से पन्नालाल को होश नहीं आया है। गुरुवार तक उसके परिजन या परिचित अस्पताल नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने भी उसके परिजनों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग सका है।

Created On :   5 Aug 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story