कामठी, कन्हान कलमेश्वर तक मेट्रो का सफर होगा आसान, खुलेंगे रोजगार के अन्य अवसर

travel to Kamthaar, Kanher Kalmeshwar will make by the metro easier
कामठी, कन्हान कलमेश्वर तक मेट्रो का सफर होगा आसान, खुलेंगे रोजगार के अन्य अवसर
कामठी, कन्हान कलमेश्वर तक मेट्रो का सफर होगा आसान, खुलेंगे रोजगार के अन्य अवसर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी की सुंदरता मेंचार चांद लगाने वाला मेट्रो प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्र से जुड़कर विकास के नए आयाम रचने की तैयारी में है।  मेट्रो जल्दी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख करेगी। द्वितीय चरण का डीपीआर लगभग पूरा हो गया है। आनेवाले कुछ ही दिनों में इसे केन्द्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सब कुछ ठीक रहने पर जल्द ही मेट्रो कामठी, कन्हान व कलमेश्वर की ओर राह बिछाएगी। मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का कार्य तेजी से नागपुर शहर में किया जा रहा है। नागरिकों, व्यवसायियों, उद्योजकों की भारी मांग पर परियोजना के द्वितीय चरण के कार्य को बढ़ाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। जिसे शीघ्र पूर्ण करने की भी तैयारी है। 

इन क्षेत्रों में खुलेंगे रोजगार के अवसर 
उल्लेखनीय है कि  द्वितीय चरण के डीपीआर में शहर के विस्तार को देखते हुए कामठी, कन्हान, कलमेश्वर को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाएगा। आसपास के कस्बों को भी मेट्रो सेवा से जोड़ने का प्रयास है। मेट्रो सेवा के परिचालन से जहां लोगो के आवागमन में सुविधा होगी, वहीं रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। साथ ही साथ इन कस्बों का सर्वांगीण विकास होने में मदद मिलेगी। कुछ दिन पूर्व महा मेट्रो की ओर से द्वितीय चरण के कार्य के संबंध में आयोजित बैठक में शासकीय, अर्धशासकीय, निजी संस्था तथा सलाहकार एजेंसियों ने शामिल होकर सुझाव दिए थे।

राज्य सरकार के अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद, सीपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, कामठी कॅन्टोंमेंट के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुए थे। सभी की सहमति को ध्यान में रखते हुए द्वितीय चरण का प्रस्ताव तैयार कर उसे स्वीकृति के लिए अंतिम प्रारूप दिया गया है।  निकट भविष्य में नागपुर जिला सैटेलाइट टाउनशिप के रूप में दिखाई देगी। मेट्रो रेल को लेकर शहरवासी ही नहीं नागपुर जिले के ग्रामीण अंचल में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है लोग उसे जल्द ही साकार देखना चाह रहे हैं।

Created On :   15 May 2018 11:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story