- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Travelers staying in the airport overnight, spice jet diverted at nagpur airport
दैनिक भास्कर हिंदी: रात भर एयरपोर्ट में रहे यात्री, नागपुर डायवर्ट हुआ था स्पाइसजेट का विमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खराब मौसम और कई बार विमानों में तकनीकी खराबी का खामियाजा यात्रियों को लगातार भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को विमान से सफर करने वाले यात्रियों को अच्छ खासी परेशानी उठानी पड़ी। खराब मौसम के चलते हैदराबाद से उड़ान भरकर ओडिशा के झारसुगुड़ा जा रहे विमान को नागपुर विमानतल पर डायवर्ट कर दिया गया। मौसम खराब होने के कारण देर रात तक विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। इस बीच पायलट सहित क्रू मेंबर की ड्यूटी का समय खत्म हो गया, जिससे पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। सुबह पायलट आने के बाद विमान ने झारसुगुड़ा के लिए उड़ान भरी।
मौसम में सुधार नहीं
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात स्पाइस जेट का विमान क्रमांक 3283 ने हैदराबाद से उड़ान भरी थी। मौसम खराब होने के कारण विमान को रात 11.10 बजे संतरानगरी के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतारा गया। विमान देर रात तक हवाई पट्टी के पास मौसम के सुधरने का इंतजार करता रहा, लेकिन क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण रात करीब 2.30 बजे यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में लाया गया। इसके बाद पायलट की ड्यूटी का समय समाप्त हो गया और उसने विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया।
नियमों का दिया गया हवाला
नागर विमानन महानिदेशालय के नियमानुसार तय समय के अलावा पायलट विमान नहीं उड़ा सकते हैं और क्रू मेंबर भी समय से अधिक ड्यूटी नहीं कर सकते हैं। इसके बाद विमान में सवार 61 यात्रियों ने पूरी रात एयरपोर्ट की कुर्सियों पर बैठकर गुजारी। नागपुर में स्पाइस जेट का स्टॉफ नहीं होने के कारण यात्रियों में भय का वातावरण बना हुआ था। सूत्रों की मानें, तो उन्हें होटल में जाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे पायलट विमान से नागपुर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सुबह 11.50 बजे झारसुगुड़ा के लिए उड़ान भरी। इस तरह ढेरों परेशानियां झेलते हुए यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर डेंगू के लार्वा की जांच, नमूना ले गई दिल्ली टीम
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, अथॉरिटी मौन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट होगा अपडेट, डीजीसीए ने विमानतल प्रशासन को दिए सुझाव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर लगेगा प्राइमरी सर्विलांस राडार, विकास भी होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद हो सकता है नागपुर एयरपोर्ट पर बड़े और अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन