श्वान के साथ सफर करना नहीं होगा आसान, केबिन करना होगा बुक

Traveling with the dog will not be easy, the cabin will be book
श्वान के साथ सफर करना नहीं होगा आसान, केबिन करना होगा बुक
श्वान के साथ सफर करना नहीं होगा आसान, केबिन करना होगा बुक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कई लोग यात्रा में अपने साथ पालतू जानवराें को रखते हैं। बात अगर रेलवे की करें तो नियमों के अनुसार रेल सफर के दौरान सिर्फ श्वानों को ही साथ ले जाने की अनुमति है, लेकिन इसके लिए नियम बनाए गए हैं। नियमों के अनुसार, पार्सल से श्वान की बुकिंग करानी होती है। नियम स्पष्ट नहीं होने के कारण यात्री अपने साथ श्वानों को ले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रेन में श्वान साथ ले जाने वाले यात्रियों को अब फर्स्ट क्लास का पूरा कूपा या केबिन बुक कराना होगा। फर्स्ट क्लास एसी कोच में कूपा (दो एवं चार बर्थ वाला) उस यात्री के नाम बुक होना जरूरी है। रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण-पूर्व जोन में आदेश जारी किया है। हालांकि इसके बावजूद पार्सल से श्वानों की बुकिंग का पुराना प्रावधान कायम है।

नियम और शर्तें इस प्रकार हैं

एक यात्री लैब्राडोर, बॉक्सर, जर्मन शेफर्ड जैसे छोटे या बड़े श्वानों को कोई अपने साथ ले जा सकता है, लेकिन केवल एसी फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास में पूरे केबिन को बुक करना होगा। फर्स्ट एयर कंडीशन क्लास या फर्स्ट क्लास में यात्रा करने वाला यात्री अन्य यात्रियों की सहमति से एक श्वान को डिब्बे में ले जा सकता है। शुल्क प्रीपेड है। यदि साथी यात्री बाद में डिब्बे में श्वान पर आपत्ति जताते हैं, तो उसे गार्ड की वेन में हटा दिया जाएगा, कोई भी वापसी नहीं दी जाएगी। छोटे श्वानों  के लिए, अन्य डिब्बों में डॉग बॉक्स होते हैं, जहां आप न्यूनतम शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।  श्वानों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था  करनी होगी।

स्पष्ट हुए नियम

पालतू जानवरों को रेल से ले जाने के लिए इस तरह की योजना पहले से ही थी, लेकिन स्पष्ट नहीं थी। अब बोर्ड के आदेशानुसार इसे स्पष्ट कर दिया गया है। -एस.जी. राव., सहायक वाणिज्य प्रबंधक, गुड्स, मध्य रेलवे 

Created On :   9 July 2019 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story