वाहन का धक्का लगने से नीचे गिरे ठेकेदार व मजदूर को ट्रैवल्स ने रौंदा

Travels trampled the contractor and laborer who fell down due to the vehicles push
वाहन का धक्का लगने से नीचे गिरे ठेकेदार व मजदूर को ट्रैवल्स ने रौंदा
हादसा वाहन का धक्का लगने से नीचे गिरे ठेकेदार व मजदूर को ट्रैवल्स ने रौंदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अशोक चौक से आवारी चौक के बीच शनिवार को एक ट्रैवल्स चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक ठेकेदार और मजदूर को रौंद दिया। हादसे में ठेकेदार की मौत हो गई। मजदूर गंभीर घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा। इमामवाड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।मृतक ताजबाग निवासी मतीनुद्दीन मोमिनोद्दीन शेख (51) है। वह निर्माणकार्यों का ठेका लेता था। घटना वाल दिन सुबह करीब 11 बजे वह मजदूर मो. हारुफ मो. गफूर शेख (42), भालदारपुरा निवासी को दोपहिया पर ले जा रहा था। इस दौरान अशोक चौक से आवारी चौक के बीच में बाबा साइकिल रिपेयरिंग स्टोर्स के सामने मतीनुउद्दीन के दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.ए.-3466) को एक दोपहिया वाहन का धक्का लगा और मतीनुउद्दीन और हारुफ एक्टिवा से गिर पड़े। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही निजी ट्रैवल्स बस (एम.एच.-49-बी.जे.-3625) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर मतीनुउद्दीन और हारुफ को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। 

हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने  मतीनुउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच सूचना िमलते ही उप-निरीक्षक खोमने सदल-बल मौके पर पहुंचे। यात्रियों सहित ट्रैवल्स बस को थाने ले जाया गया। चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच जारी है। 

Created On :   31 Oct 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story