- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज हवा, बारिश से पेड़ गिरे, फसलें...
तेज हवा, बारिश से पेड़ गिरे, फसलें खराब - मोहखेड़ विकासखंड में तबाह हुए टमाटर, करेला, गिलकी के खेत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के मध्य क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बाद अचानक मौसम के तेवर तीखे हो गए। जिला मुख्यालय सहित, चौरई, मोहखेड़, परासिया, उमरेठ, तामिया, जुन्नारदेव एवं बिछुआ में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सबसे ज्यादा नुकसान बेल वर्गीय सब्जी फसलों को हुआ है। बांस और तार पर लगी टमाटर, करेला, गिलकी, बरबटी, लौकी सहित अन्य फसलें जमीन पर बिछ गई तो वहीं कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए।
उमरानाला के किसान गुलाब चौधरी, रामपत चौधरी, भैयाजी चौधरी सहित अन्य किसानों ने बताया कि हमारे खेत में हरा धनिया, भिंडी एवं मूंग की फसल तेज हवा और बारिश में खराब हो गई। किसानों का कहना है कि बीते सवा महीने से किसानों को सब्जी फसलों के दाम नहीं मिल पा रहे हैं इधर लाखों रुपए की लागत से जो नई फसल तैयार हो रही है वह भी बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गई। सरकार को चाहिए कि सब्जी फसलों के नुकसान का सर्वे कर किसानों को मुआवजा राशि दी जाए।
खेत में काटकर रखा गेहूं भीगा
परासिया. उमरेठ और परासिया तहसील क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। किसानों ने गेहंू की थ्रेसिंग का काम रोक दिया तो वहीं खेत में कटकर रखी गेहूं फसल भीग गई। किसानों को कहना है कि गेहूं के सूखे पौधे भीगने से दानों का रंग काला हो सकता है। मौसम के तेवर बदलते ही गेहूं खरीदी केन्द्रों में अफरातफरी मच गई। बारिश से गेहंू को बचाने किसानों को तिरपाल का सहारा लेना पड़ा। सोसायटी प्रबंधकों ने खरीदी रोककर गेहूं को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने को प्राथमिकता दी।
Created On :   1 May 2020 7:04 PM IST