जुगवारी से पहुंचे आदिवासियों की विधायक को दो टूक, पूछा-कब मिलेगा वनाधिकार पट्टा

Tribal MLA who arrived from Jugwari bluntly asked when will get forest rights lease
जुगवारी से पहुंचे आदिवासियों की विधायक को दो टूक, पूछा-कब मिलेगा वनाधिकार पट्टा
शहडोल जुगवारी से पहुंचे आदिवासियों की विधायक को दो टूक, पूछा-कब मिलेगा वनाधिकार पट्टा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जुगवारी व बंधवाबाड़ा गांव से पहुंचे आदिवासी परिवारों ने गुरुवार को विधायक जयसिंह मरावी से मुलाकात की। मांग रखी कि वे बीते कई वर्षों से वनाधिकार पट्टे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। महासिंह, बुल्लु बैगा, श्यामलाल कोल, पुसू बैगा, संतोष बैगा, कंधई कोल व अघनुआ बैगा ने विधायक से दो टूक सवाल किया कि आखिर उन्हे वनाधिकार पट्टा कब मिलेगा। इस पर विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और कागजी प्रक्रिया पूरी कर आवेदन देने कहा।
 

Created On :   4 Nov 2022 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story